बालिका गृह मामला: सीबीआइ ने एसकेएमसीएच में खंगाली दस वर्षों की फाइल

अधीक्षक प्रकोष्ठ में छह घंटे तक चिकित्सकों से की पूछताछ। तीन किशोरियों के मौत की सामने आई बात, चल रही जांच।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 09:06 PM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 09:06 PM (IST)
बालिका गृह मामला: सीबीआइ ने एसकेएमसीएच में खंगाली दस वर्षों की फाइल
बालिका गृह मामला: सीबीआइ ने एसकेएमसीएच में खंगाली दस वर्षों की फाइल

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। बालिका गृह यौन हिंसा मामले में सीबीआइ की टीम शुक्रवार को एसकेएमसीएच पहुंची। वहां बीते दस वर्षों में बालिका गृह से इलाज को आने वाले मरीजों के संबंध में जानकारी ली। इनका इलाज करने वाले चिकित्सकों को अधीक्षक प्रकोष्ठ में बारी-बारी से बुलाकर कई बिंदुओं पर करीब छह घंटे तक पूछताछ की। बताया गया कि सीबीआइ की टीम सुबह करीब 11 बजे अस्पताल पहुंची और शाम पांच बजे तक वहां रही। टीम ने बालिका गृह से इलाज को आने वाले मरीजों की फाइलें देखीं।

 इस दौरान आधा दर्जन मरीजों को बालिका गृह से अलग-अलग दिन पहुंचने की जानकारी मिली। सूत्रों की मानें तो इसमें तीन किशोरियों की मौत होने की बात भी सामने आई है। साथ ही तीन को इलाज के बाद छुट्टी कर देने की जानकारी मिली। टीम ने यह भी जाना कि इन मरीजों को कब और किसने अस्पताल लाया। कौन चिकित्सक कब-कब मरीजों का इलाज किया, मरीज किस बीमारी से कब से ग्रसित था, क्या-क्या जांच व इलाज हुआ। इलाज करने वाले चिकित्सकों के बीएचटी पर हस्ताक्षर का मिलान भी किया गया। मृत मरीज के शव को किसे सौंपा गया इसकी भी जानकारी ली गई। टीम के शनिवार को भी एसकेएमसीएच पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।  

chat bot
आपका साथी