यदि नौकरी तलाश रहे हैं तो आपके लिए है बेहतर मौका, 26 को आइए एलएस कॉलेज

प्राचार्य प्रो. ओपी राय ने बताया कि राज्य एवं राज्य के बाहर के निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनियां इस मेले में आ रही हैं।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Wed, 17 Oct 2018 09:58 PM (IST) Updated:Wed, 17 Oct 2018 09:58 PM (IST)
यदि नौकरी तलाश रहे हैं तो आपके लिए है बेहतर मौका, 26 को आइए एलएस कॉलेज
यदि नौकरी तलाश रहे हैं तो आपके लिए है बेहतर मौका, 26 को आइए एलएस कॉलेज
मुजफ्फरपुर (जेएनएन)। एलएस कॉलेज में 26 अक्टूबर से तीन दिवसीय नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला लग रहा है। नौकरी की उम्मीद लगाए बैठे छात्र-छात्राएं इस मेले का लाभ उठा सकते हैं। प्राचार्य प्रो. ओपी राय ने बताया कि राज्य एवं राज्य के बाहर के निजी क्षेत्र के प्रतिष्ठित कंपनियां इस मेले में आ रही हैं, जो विद्यार्थियों को उनकी काबिलियत के अनुसार नियोजन का अवसर प्रदान करेंगी।

न्यूनतम योग्यता मैट्रिक

 मेले को सफल बनाने के लिए तमाम स्तर पर प्रयास चल रहा है। उधर, नियोजन पदाधिकारी अवर प्रादेशिक निदेशालय का कहना है कि नियोजन मेले के प्रचार-प्रसार के लिए सभी बीडीओ को पत्र भेजा गया है ताकि इसमें अधिक से अधिक छात्र-छात्राएं भाग लेकर लाभान्वित हो सकें। इस मेले में बेरोजगार अभ्यर्थियों जिनकी योग्यता मैट्रिक या उससे अधिक हो वो शामिल हो सकते हैं।  

chat bot
आपका साथी