अब भूखे पेट नहीं करना पड़ेगा सफर, मिलेगा मनपसंद खाना

बिना पेंट्रीकार चलने वाली ट्रेनों के यात्रियों को अब भूखे पेट सफर की आवश्यकता नहीं है। यात्रियों को जल्द ही अच्छी खबर मिलेगी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Aug 2018 04:24 PM (IST) Updated:Tue, 28 Aug 2018 04:33 PM (IST)
अब भूखे पेट नहीं करना पड़ेगा सफर, मिलेगा मनपसंद खाना
अब भूखे पेट नहीं करना पड़ेगा सफर, मिलेगा मनपसंद खाना

मुजफ्फरपुर। बिना पेंट्रीकार चलने वाली ट्रेनों के यात्रियों को अब भूखे पेट सफर की आवश्यकता नहीं है। यात्रियों को जल्द ही अच्छी खबर मिलेगी। जल्द ही समस्तीपुर जंक्शन होकर परिचालित होने वाली शहीद, आम्रपाली और पूर्वांचल एक्सप्रेस में ट्रेन साइड वें¨डग (टीएसवी) की सुविधा शुरू होने जा रही है। ट्रेनों में भोजन परोसा जा सके इसके लिए ई-कैट¨रग के तहत सुविधा दी जाएगी। बिना पेंट्रीकार वाले ट्रेनों के यात्रियों की दिक्कत को देखते हुए रेल मंत्रालय बिना पेंट्री वाली ट्रेनों में सुविधा उपलब्ध करवाने का आदेश दिया गया है। वाणिज्य विभाग ने इसको लेकर ट्रेनों की सूची बनाकर आईआरसीटीसी को सौंप दी है। आईआरसीटीसी ने इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी है। बिना पेंट्रीकार वाले ट्रेनों में भी मिलेगी खानपान की सुविधा

टीएसवी में सुविधा के तहत कोच के अलग-अलग सेक्शन निर्धारित होंगे। जिस जोन में ट्रेन प्रवेश करेगी उस क्षेत्र के संवेदक के वेंडर ट्रेन में चाय, बिस्कुट, नमकीन और अन्य खानपान का सामान बेंच सकेंगे। वह यात्रियों से आर्डर लेकर निर्धारित रेलवे स्टेशन पर भोजन मुहैया कराएंगे। इससे ट्रेन में बार-बार वेंडरों के आने-जाने से होने वाली परेशानी भी खत्म हो जाएगी। नियम के अनुसार जिन ट्रेनों की यात्रा 24 घंटे से अधिक है उनमें अनिवार्य रूप से पेंट्रीकार की व्यवस्था होनी चाहिए। यह असुविधा यात्रियों के लिए बड़ी परेशानी है। मनपसंद खाना नहीं मिलने से यात्रियों को भूखे पेट ही यात्रा पूरी करनी पड़ रही है, जबकि जिन ट्रेनों में पेंट्रीकार है उसमें कम से कम यात्री पेंट्रीकार कर्मचारी को मनपसंद खाने का आर्डर दे देते हैं। यह बड़ी समस्या है, लेकिन इसे दूर करने के लिए मंडल, जोन या रेलवे बोर्ड स्तर पर कभी भी गंभीरता नहीं दिखाई गई। जोन की कई ट्रेनें बिना पेंट्रीकार के ही सालों से संचालित हो रही है, जबकि इसमें सफर करने वाले यात्री हमेशा ट्रेन में पेंट्रीकार की मांग करते हैं।

chat bot
आपका साथी