लटकते विद्युत तार से हो सकता बड़ा हादसा, लोगों ने किया हंगामा

लक्ष्मी चौक से महापौर आवास की ओर जाने वाली सड़क में लटक रहे बिजली तार से कोई बड़ा हादसा हो सकता है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 01:52 AM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 01:52 AM (IST)
लटकते विद्युत तार से हो सकता बड़ा हादसा, लोगों ने किया हंगामा
लटकते विद्युत तार से हो सकता बड़ा हादसा, लोगों ने किया हंगामा

मुजफ्फरपुर। लक्ष्मी चौक से महापौर आवास की ओर जाने वाली सड़क में लटक रहे बिजली तार से कोई बड़ा हादसा हो सकता है। इस रास्ते से दस चक्का वाले ट्रक भी आवागमन हो रहा है। भारी वाहनों की आवाजाही से एक तो मेरीन ड्राइव सड़क क्षतिग्रस्त हो सकती है। दूसरी ओर लटक रहे बिजली तार के करीब से कंटेनर गुजर रही है। गुरुवार को एक कंटेनर को रोककर लोगों ने हंगामा किया। कंटेनर जाकर विद्युत तार के जंजाल में फंस गया। मोहल्ले के लोगों ने कंटेनर को रोक दिया। बारिश भी उस वक्त शुरू हो गई थी। घर के समीप हंगामा को देख महापौर सुरेश कुमार वहां पहुंचे। लोगों को समझा-बूझाकर शांत कराया। उन्होंने फौरन इसकी सूचना डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह को दी। महापौर ने कहा कि बिजली विभाग के अधिकारियों को तार ऊंचा करने की फुर्सत नहीं है। 17 नवंबर 2019 से ही कार्यपालक अभियंता से तार ऊंचा करने की बात कही जा रही है। लेकिन बिजली विभाग के अधिकारी कुछ सुनने को तैयार नहीं हैं। लोगों में विभाग के अधिकारियों के प्रति आक्रोश है। मोरहर गांव में 24 घंटे से बत्ती गुल जिले के पश्चिमी इलाके के कुछ ऐसे गांव हैं, जहां बिजली की भारी परेशानी रह रही है। साहेबगंज प्रखंड के मोरहर गांव में बुधवार की रात गुल हुई बिजली गुरुवार की देर रात तक भी नहीं लौटी। इतनी देरी से लगातार बिजली गुल रहने से गांव के लोगों को रात के अंधेरे में लालटेन जलाकर रहना पड़ा। समाजसेवी अमरेश कुमार ने बताया कि पिछले कई दिनों से बिजली कट रही है। कुछ उसी तरह का हाल मीनापुर प्रखंड के मकसूदपुर गांव के पूर्वी टोला का भी है। गुरुवार को चार घंटे तक डुबरबना, मकसूदपुर, शाहपुर, धरमपुर, नारायण नेहाल, मदारीपुर कर्ण आदि इलाके में बिजली गुल रही। लेकिन किसी विद्युत अधिकारी की ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया। इधर विद्युत अधिकारियों ने बारिश के कारण समस्या आने की जानकारी दी। इन इलाकों में आज बंद रहेगी बिजली मेंटेनेंस को लेकर शुक्रवार को बेला पावर स्टेशन के राजपूत टोला इलाके में दोपहर 12 से एक बजे तक, एक घंटे के लिए बिजली बाधित रहेगी। भगवानपुर पावर सब स्टेशन के 11 केवीए पताही फीडर के मधुबनी ब्रांच की बिजली सुबह 10 से शाम चार बजे तक बाधित रहेगी। सिकंदरपुर लीची बगान रोड में सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक, नयाटोला ललित सिंह ट्रांसफॉर्मर की बिजली सुबह 10 से शाम पांच बजे तक, चंदवारा जुम्मा मस्जिद तथा मालीघाट के इलाके में सुबह साढ़े दस से शाम साढ़े पांच बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

chat bot
आपका साथी