जदयू नेता ने एएसपी को सौंपा मास्क व सैनिटाइजर

जदयू प्रदेश कार्यसमिति व राज्य परिषद सदस्य प्रमोद कुमार मिश्र ने बोचहां थाने में कार्य कर रहे लोगों के लिए एएसपी सह थानाध्यक्ष पूरण कुमार झा को मास्क एवं सैनिटाइजर प्रदान किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Apr 2020 12:29 AM (IST) Updated:Wed, 29 Apr 2020 06:12 AM (IST)
जदयू नेता ने एएसपी को सौंपा मास्क व सैनिटाइजर
जदयू नेता ने एएसपी को सौंपा मास्क व सैनिटाइजर

मुजफ्फरपुर : जदयू प्रदेश कार्यसमिति व राज्य परिषद सदस्य प्रमोद कुमार मिश्र ने बोचहां थाने में कार्य कर रहे लोगों के लिए एएसपी सह थानाध्यक्ष पूरण कुमार झा को मास्क एवं सैनिटाइजर प्रदान किया। उन्होंने सीओ सत्यनारायण सिंह को अंचल कर्मियों के लिए एक सौ मास्क एवं सैनिटाइजर सौंपा। उनके साथ जदयू नेता उपेद्र ठाकुर आदि थे।

राजद नेता ने किया सैनिटाइजर व खाद्यान्न वितरण : राजद नेता हैदर आजाद ने मंगलवार को नरसंडा स्थित अपने आवास पर कोरोना से बचाव के लिए लोगों के बीच मास्क, सैनिटाइजर के साथ जरूरतमंद 300 लोगों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग के तहत खाद्यान्न का वितरण किया। उन्होंने बिहार सरकार से कोटा में फंसे छात्रों को वापस लाने व राशनकार्ड से वंचित गरीबों को अविलंब सहायता पहुंचाने की माग की। मौके पर अजय राय, जितेंद्र कुमार यादव आदि थे। इधर, प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र राय के नेतृत्व में ईसराइल मंसूरी ने मास्क, सैनिटाइजर, बिस्कुट आदि का वितरण किया।

कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित : मोतीपुर प्रखंड के कुड़िया गाव में लोगों ने कोरोना योद्धा कथैया थानाध्यक्ष सुनील कुमार सहित पुलिस कर्मियों पर पुष्प वर्षा कर उनका अभिनंदन किया। वहीं, बिरहिमा बाजार पर बरूराज थानाध्यक्ष अनूप कुमार व पुलिस कर्मियों पर लोगों ने फूलों की बारिश की। सिवाईपट्टी : कोरोना वॉरियर्स को आप पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में मुजफ्फरपुर और पूर्वी चंपारण की सील सीमा नेकनामा गांव में फूल-माला व अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया। इस दौरान विशेष शाखा पदाधिकारी विनय कुमार सिंह, मीनापुर बीडीओ अमरेंद्र कुमार, सीओ ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव, मीनापुर पुलिस अंचल निरीक्षक अरशद नुमान, मीनापुर थानाध्यक्ष रामकुमार, सिवाईपट्टी थानाध्यक्ष सं़तोष कुमार, मीनापुर पीएचसी प्रभारी अजय पाडेय, सिवाईपट्टी थाना के एसआइ मिथिलेश सि़ंह, एसटीएफ जवान और महिला सिपाही तथा एंबुलेंस चालक ड्राइवर का अभिनंदन किया गया।

chat bot
आपका साथी