दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर बोले- कोराना पर नियंत्रण के लिए जन भागेदारी जरूरी

दरभंगा के सांसद ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से पटना में मुलाकात की। उनसे मिलकर दरभंगा में विशेष-व्यवस्था करने पर चर्चा की।

By Murari KumarEdited By: Publish:Sat, 08 Aug 2020 04:21 PM (IST) Updated:Sat, 08 Aug 2020 04:21 PM (IST)
दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर बोले- कोराना पर नियंत्रण के लिए जन भागेदारी जरूरी
दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर बोले- कोराना पर नियंत्रण के लिए जन भागेदारी जरूरी

दरभंगा, जेएनएन। कोरोना संक्रमण के कारण जिले में उत्पन्न विषम परिस्थिति को प्रभावी तरीके से नियंत्रित करने में जन भागेदारी जरूरी है। लोगों को जागरूक होना होगा। इसके लिए सबसे जरूरी है कि लोग स्वयं पर नियंत्रण रखें। बाढ़ व कोरोना कहर को लेकर दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर ने बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से पटना में मुलाकात की। उन्होंने कहा कि दरभंगा सहित पूरे मिथिला में तेज गति से फैल रहे संक्रमण को रोकने के लिए मंत्री के साथ विस्तार से चर्चा की है। इसके लिए विभिन्न स्तरों पर चर्चा के बाद बाढ़ व कोरोना को लेकर जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को सरल बनाने पर सहमति बनी।  

 उन्होंने कहा कि कोरोना का खतरा अभी समाप्त नहीं हुआ है,  जबतक कोई वैक्सीन बनकर तैयार नहीं हो जाता है आम लोग सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए घर के बाहर अनिवार्य रूप से मास्क का प्रयोग करें।

बाढ़ को लेकर सरकार चिंतित है। केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा राहत एवं बचाव कार्य जारी है। इस क्रम जरूरत अनुसार चिकित्सा सेवा भी लोगों को दी जा रही है। उन्होंने कहा कि डीएमसीएच में संदिग्ध लोगों का कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है। रैपिड एंटीजन टेस्ट शुरू हो जाने से कोरोना टेस्ट की प्रक्रिया तेज हुई है। 

 सांसद ने स्वास्थ्य मंत्री से मांग करते हुए कहा कि दरभंगा सहित संपूर्ण मिथिला बाढ़ से सर्वाधिक प्रभावित है। इस क्षेत्र के लोग बाढ़ और कोरोना की दोहरी मार लोग झेल रहे हैं। इस विषम परिस्थिति में चिकित्सा की विशेष व्यवस्था दरभंगा एवं मिथिला क्षेत्र के लोगों को मुहैया करवाने का आग्रह किया। उन्होंने उत्तर बिहार के सबसे बड़े अस्पताल डीएमसीएच की व्यवस्था को और अधिक सु²ढ़ बनाते हुए डॉक्टरों एवं नर्सों की संख्या बढ़ाने व कुछ आधारभूत संरचना के अभाव को पूर्ण तथा नवीनीकरण करने, सभी सुविधा से युक्त आइसीयू बेड की संख्या बढ़ाने तथा कोरोना वार्ड में ऑक्सीजन की व्यवस्था करवाने का भी आग्रह किया। 

 सांसद ने लोगों को कहा कि इस महामारी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कही गई बातों का अनुसरण करते हुए स्वच्छता संबंधी अच्छी आदतों को अपनाएं। अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाए। मास्क का प्रयोग करते हुए अपने हाथों को 20 सेकंड तक साबुन से धोएं। सार्वजनिक स्थलों पर दो गज की दूरी बनाएं रखे। बेवजह घर से बाहर नहीं निकलें।

chat bot
आपका साथी