जर्जर तार बदलने को लेकर आज में बंद रहेगी बिजली, कई इलाकों में 8 घंटे रहेगी बत्ती गुल Muzaffarpur News

शहर के कई इलाकों में आज बिजली 8 घंटे तक के लिए बंद रहेगी। बेला पावर सब स्‍टेशन एरिया में जर्जर तार को बदलने को लेकर बंद रहेगी बिजली।

By Murari KumarEdited By: Publish:Fri, 28 Feb 2020 10:26 AM (IST) Updated:Fri, 28 Feb 2020 10:26 AM (IST)
जर्जर तार बदलने को लेकर आज में बंद रहेगी बिजली, कई इलाकों में 8 घंटे रहेगी बत्ती गुल Muzaffarpur News
जर्जर तार बदलने को लेकर आज में बंद रहेगी बिजली, कई इलाकों में 8 घंटे रहेगी बत्ती गुल Muzaffarpur News

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। बेला पावर सब स्टेशन एरिया में जर्जर तार, केबलिंग आदि को लेकर बावन बीघा, दीघरा मंदिर, हरिजन स्कूल, एसएनएस कॉलेज इलाके की शुक्रवार को सुबह 10 से शाम पांच बजे तक बिजली बंद रहेगी। 

इन इलाकों में बंद रहेगी बिजली

भगवानपुर इलाके में गोबरसही चौक से लेकर सरोवर होटल के पास तक की बिजली सुबह साढ़े दस से शाम साढ़े पांच बजे तक बाधित रहेगी। एसकेएमसीएच पावर सब स्टेशन इलाके के बोचहां फीडर से लेकर बोचहां पावर स्टेशन तक की बिजली सुबह 10 से शाम पांच बजे तक बंद रहेगी। इससे बोचहां, कटरा का अधिकतर इलाका प्रभावित रहेगा। भिखनपुरा पावर स्टेशन से टाउन-एक-दो व तीन फीडर में सुबह 10 से शाम चार बजे तक आपूर्ति ठप रहेगी। जेई ने बताया कि पावर स्टेशन में तार बदले जाएंगे।

 चंदवारा सेक्शन में 11 केवीए जेल रोड फीडर की बिजली, सोडा गोदाम, मालीघाट, बीएमपी छह के डीआइजी कोठी तक सुबह 11 से दोपहर दो बजे तक तक बिजली बंद रहेगी। एसकेएमसीएच पावर सब स्टेशन से अखाड़ाघाट से लेकर भिखनपुर तक की बिजली सुबह 10 से शाम छह बजे तक बाधित रहेगी। एमआइटी पावर सब स्टेशन इलाके में सुबह 9 से शाम छह बजे तक ब्रह्मपुरा से लेकर दामोदरपुर तक की बिजली बंद रहेगी। नयाटोला इलाके में सुबह 11 से शाम पांच बजे तक, सिकंदरपुर क्षेत्र में सुबह 9 से शाम छह बजे तक, मिस्कॉट इलाके में बेला फीडर, जिला स्कूल की बिजली सुबह 10 से शाम पांच बजे तक बाधित रहेगी।

chat bot
आपका साथी