मुजफ्फरपुर में दो करोड़ से अधिक की चोरी के बाद भी चोरों की गिरफ्तारी में पुलिस की नहीं बन रही रणनीति

पुलिस रिकार्ड पर गौर करें तो दो महीने के भीतर शहर के नगर मिठनपुरा काजीमोहम्मदपुर ब्रहमपुरा सदर व अहियापुर थाना क्षेत्र से करीब दो करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति की चोरी की गई। मगर सभी मामले में पुलिस की कार्रवाई शिथिल पड़ी है।

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Publish:Sat, 03 Jul 2021 04:33 PM (IST) Updated:Sat, 03 Jul 2021 04:33 PM (IST)
मुजफ्फरपुर में दो करोड़ से अधिक की चोरी के बाद भी चोरों की गिरफ्तारी में पुलिस की नहीं बन रही रणनीति
मुजफ्फरपुर में बढ़ रही चोरी की घटनाएं। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

मुजफ्फरपुर, जासं। शहर के विभिन्न इलाकों में रात्रि गश्ती को धता बताते हुए शातिर चोरों द्वारा लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा। मगर चोरों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की तरफ से विशेष रणनीति तैयार नहीं की जा रही। इसके कारण चोरों के हौसले बुलंद है। इससे प्रतीत हो रहा कि चोरी का मामला दर्ज करने के बाद पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की जाती। तब तो हाल के दिनों में चोरी की दो दर्जन से अधिक बड़ी घटनाएं हुई। मगर एक भी मामले में चोरों की गिरफ्तारी नहीं। पुलिस रिकार्ड पर गौर करें तो दो महीने के भीतर शहर के नगर, मिठनपुरा, काजीमोहम्मदपुर, ब्रहमपुरा, सदर व अहियापुर थाना क्षेत्र से करीब दो करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति की चोरी की गई। मगर सभी मामले में पुलिस की कार्रवाई शिथिल पड़ी है। नगर थाना क्षेत्र के सूतापटटी में एक मार्केट की तीन दकानों से लाखों की चोरी कर ली गई।

कल्याणी इलाके के दो दुकानों से लाखों की चोरी की गई। इसके अलावा काजीमोहम्मदपुर, सदर, अहियापुर, मिठनपुरा व ब्रहमपुरा थाना क्षेत्र से भी चोरी की कई घटनाएं दर्ज की गई है। गत महीने सादपुरा इलाके में रिटायर्ड दारोगा, इंस्पेक्टर व कोर्ट कर्मी के घर से करीब एक करोड़ की संपत्ति की चोरी की गई थी। अहियापुर में एक दवा की दुकान से 30 लाख की चोरी की गई। मगर चोरों की गिरफ्तारी की दिशा में पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं। हालांकि नगर डीएसपी रामनरेश पासवान का कहना है कि चोरों की गिरफ्तारी को लेकर विशेष टीम गठित किया गया है। ये टीम सूचना संग्रह कर कई जगहों पर छापेमारी कर रही है। इसके अलावा तीन दिन पूर्व नगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए चार शातिर चोरों को भी रिमांड पर लेकर पूछताछ का निर्देश दिया गया है, ताकि लंबित मामलों की गुत्थी सुलझाई जा सके।

chat bot
आपका साथी