Move to Jagran APP

BSP Candidate Arrest: 25 मई को चुनाव, आज गिरफ्तार हो गया मायावती का ये कैंडिडेट; कर दी थी बड़ी गलती

25 मई को बिहार की गोपालगंज सीट पर वोटिंग होगी। बसपा की टिकट पर सुजीत कुमार यहां से चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं चुनाव से दो दिन पहले गुरुवार को उनकी गिरफ्तारी हो गई। उनपर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगा। गोपालगंज पुलिस ने उनको गिरफ्तार तो किया ही साथ ही उनकी गाड़ी भी जब्त कर ली। उनपर प्राथमिकी भी दर्ज की गई है।

By manish kumar Edited By: Rajat Mourya Published: Thu, 23 May 2024 09:56 PM (IST)Updated: Thu, 23 May 2024 09:56 PM (IST)
25 मई को चुनाव, आज गिरफ्तार हो गया मायावती का ये कैंडिडेट; कर दी थी बड़ी गलती

संवाद सूत्र, कुचायकोट (गोपालगंज)। Gopalganj BSP Candidate Arrest बिना अनुमति लिए प्रचार प्रसार करना गोपालगंज लोकसभा क्षेत्र के बसपा प्रत्याशी सुजीत कुमार राम को महंगा पड़ गया। कुचायकोट पुलिस ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में उन्हें गिरफ्तार करते हुए कार को जब्त कर लिया। मामले में प्राथमिकी भी की गई है।

थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि गोपालगंज सुरक्षित लोकसभा क्षेत्र से थावे थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव निवासी बसपा प्रत्याशी सुनील कुमार राम ने निर्वाचन कार्यालय से गुरुवार दोपहर 12:00 बजे से 3:00 तक के लिए थावे, गोपालगंज और बरौली प्रखंड में प्रचार-प्रसार और रोड शो के लिए अनुमति ली थी।

पुलिस की गिरफ्त में बसपा प्रत्याशी सुजीत कुमार राम। सौजन्य : पुलिस

नहीं ली थी गाड़ी की अनुमति

निर्धारित समय के बाद वह बिना अनुमति अपने वाहन से कुचायकोट थाना क्षेत्र में अपना वह प्रचार प्रसार कर रहे थे। जिस गाड़ी से वह प्रचार प्रसार कर रहे थे, उस गाड़ी की अनुमति भी नहीं ली गई थी।

वाहन जबत, प्रत्याशी गिरफ्तार

जानकारी लगने के बाद अंचल पदाधिकारी कुचायकोट मणि भूषण कुमार तथा कुचायकोट थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बसपा प्रत्याशी को गिरफ्तार करते हुए उनके वाहन को जब्त कर लिया।

थानाध्यक्ष ने बताया कि बिना अनुमति चुनाव प्रचार कर रहे बसपा प्रत्याशी को गिरफ्तार किया गया है। बिना अनुमति वाहन का प्रयोग चुनाव प्रचार के लिए करने पर वाहन भी जब्त कर लिया गया है। प्रत्याशी के विरुद्ध आचार संहिता उल्लंघन को लेकर प्राथमिकी की गई है। इस मामले में पुलिस नियमानुकूल आगे की कार्रवाई कर रही है।

ये भी पढ़ें- 'मेरे चाचा ने कहा था...', प्रशांत किशोर की भविष्यवाणी पर ये क्या बोल गए तेजस्वी, Amit Shah का लिया नाम

ये भी पढ़ें- छपरा गोलीकांड: एक्शन मोड में SIT, अचानक दे दी राबड़ी आवास में दस्तक; अंगरक्षकों पर दागे सवाल


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.