Darbhanga Flight Service News: अब दरभंगा से प्रत‍िद‍िन होंगी 12 उड़ानें, पहले ही द‍िन 1789 यात्र‍ियों ने क‍िया सफर

Darbhanga Flight Service News स्‍पाइसजेट ने दरभंगा से मुंबई के ल‍िए दूसरी उड़ान आरंभ की। अहमदाबाद के लिए फिर से हवाई सेवा शुरू हो गई है। अब रव‍िवार को छोड़़कर यहां से प्रत‍िद‍िन 12 उड़ानें होंगी। यह दरभंगा एयरपोर्ट के इत‍िहास के ल‍िए एक और उपलब्‍धि‍ मानी जा रही है।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Thu, 11 Mar 2021 01:28 PM (IST) Updated:Thu, 11 Mar 2021 01:28 PM (IST)
Darbhanga Flight Service News: अब दरभंगा से प्रत‍िद‍िन होंगी 12 उड़ानें, पहले ही द‍िन 1789 यात्र‍ियों ने क‍िया सफर
10 मार्च को इन 12 उड़ानों से 1789 यात्र‍ियों ने सफर क‍िया।

दरभंगा,जासं। स्थानीय एयरपोर्ट की उपलब्‍ध‍ियों में हर द‍िन कुछ न कुछ नई चीजें जुड़़ती जा रही हैं। इसी क्रम में बुधवार से एक और उपलब्‍ध‍ि जुड़़ गई। अब यहां से रव‍िवार को छोड़़कर प्रत‍िद‍िन 12 उड़ानें होंगी। पहले ही द‍‍िन यानी 10 मार्च को इन 12 उड़ानों से 1789 यात्र‍ियों ने सफर क‍िया।         

Details of flight operation on 10/03/2021 of Darbhanga Airport

1) No. Of Flight Arrivals: 06

2) No. Of Flight Departures: 06

3) Total number of Arrival Pax: 885+17

4) Total number of Departure Pax: 877+10

All SOPs followed, all operation normal.

— Darbhanga Airport (@aaidarairport) March 10, 2021


यह भी पढें: हाय-हाय ये मजबूरी! चुनाव में ज‍िसकी वजह से म‍िली हार उसे ही कहना पड़ेगा- You are welcome

 

दरअसल, दरभंगा एयरपोर्ट प्रबंधन की ओर से बुधवार को मुंबई और अहमदाबाद के लिए नई उड़ान शुरू की गई है। इस तरह अब द‍िल्‍ली के बाद मुंबई के ल‍िए भी यहां से प्रत‍िद‍िन दो उड़ानें शुरू हो गईं। वहीं व‍िमान सेवा प्रदाता कंपनी स्‍पाइसजेट ने अब अहमदाबाद के ल‍िए भी अपनी उड़ान शुरू कर दी है। इस तरह पहले की आठ उड़ानों की जगह यहां 12 फ्लाइट्स प्रत‍िद‍िन हो गईं। दरभंगा से एसजी 120 में यात्री सवार होकर अहमदाबाद के लिए जा रहे हैं। किसी कारणवश अहमदाबाद के लिए सेवा बंद कर दी गई थी। हालांक‍ि उस समय यह कहा जा रहा था क‍ि यात्रि‍यों की संख्‍या कम होने के कारण यह नौबत आई थी। लेक‍िन, होली से ठीक पहले यह‍ सेवा आरंभ हो जाने से लोगों ने राहत की सांस ली है। 

We are pleased to inform that with the introduction of two new flights (SG 119/120, AMD-DBR-AMD & SG 157/158, BOM-DBR-BOM) from today, Darbhanga Airport will be handling six flights daily (Except Sunday) .— Darbhanga Airport (@aaidarairport) March 10, 2021

जहां तक मुंबई की बात है तो यहां के ल‍िए भी अब नई व्‍यवस्‍था के बाद दो विमान प्रत‍िद‍िन हो गया है। एसजी 945 सुबह 11.45 बजे और एसजी 158 ने दोपहर बाद 16.30 बजे उड़ान भर रही है। मुंबई के लिए एक और विमान शुरू होने से यात्रियों में खुशी है। खासकर उत्‍तर ब‍िहार के लोगों को अब यहां आने-जाने का एक और व‍िकल्‍प उपलब्‍ध हो गया है। 

यह भी पढ़ें: शिवहर: नर्स को अंधेरे से डर लगता है इसलि‍ए पति ड्यूटी बजाने आ गया, म‍िली यह सजा

 गौरतलब है कि उड़ान योजना के व‍िगत 08 नवंबर 2020 को दरभंगा से व‍िमान सेवा आरंभ की गई थी। इसके बाद से यात्र‍ियों की भारी संख्‍या को देखते हुए नई रूटों पर व‍िमान सेवा आरंभ की जा रही है। अभी स्‍पाइसजेट ने हैदराबाद, पुणे और कोलकाता के लिए भी सीधी विमान सेवा शुरू करने की घोषणा कर रखी है। दरभंगा से हैदराबाद और पुणे के लिए 28 और कोलकाता के लिए 29 मार्च से सेवा शुरू होने जा रही है। इसके लि‍ए बुक‍िंग का क्रम जारी है।  

यह भी पढ़ें: मंत्री रामसूरत राय का पलटवार, यादव समाज के लोग लालू एंड फैमिली के बंधुआ नहीं

यह भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर से पटना का बस भाड़ा नन एसी 130 व एसी से 150 रुपये, जानिए अन्य जगहों का किराया

chat bot
आपका साथी