Coronavirus Samastipur Update: समस्तीपुर में फिर मिले 21 कोरोना पॉजिटिव, कुल संख्या 406

Coronavirus Samastipur News Update समस्तीपुर में भी तेजी से बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या। गुरुवार को 21 संदिग्धों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। कुल संख्या 406 हो गई है।

By Murari KumarEdited By: Publish:Thu, 09 Jul 2020 06:49 PM (IST) Updated:Thu, 09 Jul 2020 06:49 PM (IST)
Coronavirus Samastipur Update: समस्तीपुर में फिर मिले 21 कोरोना पॉजिटिव, कुल संख्या 406
Coronavirus Samastipur Update: समस्तीपुर में फिर मिले 21 कोरोना पॉजिटिव, कुल संख्या 406

समस्तीपुर, जेएनएन। Coronavirus Samastipur News Update: जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा। इससे लोगों में काफी दहशत है। गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव के 21 नए मामले सामने आए। इसमें समस्तीपुर शहर के 12, वारिसनगर के पांच, कल्याणपुर, खानपुर, ताजपुर व सरायरंजन के एक-एक रहने वाले बताए गए है। सभी की रिपोर्ट एम्स पटना ने जारी की है। इसकी पुष्टि डीएम शशांक शुभंकर ने की है। सभी का सैंपल अस्पताल में लिया गया था। रिपोर्ट आने के बाद सभी को आइसोलेशन सेंटर में रखा गया है।

315 मरीज हो चुके स्वस्थ

प्रशासन अब नए मिले संक्रमितों के चेन की पड़ताल कर रहा। जिला प्रशासन, स्वास्थ्य व पुलिस प्रशासन की ओर से लगातार लोगों को जागरूक करने के लिए फिजिकल डिस्टेंस का पालन करने की जानकारी दी जा रही है, ताकि कोरोना पॉजिटिव कम्युनिटी में न फैले। इस तरह से जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 406 हो गई है। इसमें से सात की मौत हो चुकी है, जबकि 315 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। इससे अब जिले में 84 एक्टिव मरीज बचे हैं।

वारिसनगर में मिले चार कोरोना पाजिटिव 

शुक्रवार को कोरोना वायरस के आए जांच रिपोर्ट में प्रखंड के चार व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट पाजिटिव आयी है। प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक रणजीत कुमार प्रसाद ने बताया कि पिछले दिनों हांसा के कोरोना वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति के एनएमसीएच में हुई मौत के बाद उसके संपर्क में आए 26 व्यक्तियों की रैंडम जांच 4 जुलाई को करवाई गई थी। इसमें से तीन की जांच रिपोर्ट पाजिटिव आयी है। वहीं मथुरापुर का एक युवक जो सदर अस्पताल में 6 जुलाई को जांच करवाया था, उसकी भी जांच रिपोर्ट पाजिटिव आयी है। 

chat bot
आपका साथी