समस्तीपुर में करंट से बालक की मौत, सड़क जाम कर आक्रोशितों ने निजी अस्पताल में की तोड़फोड़

लोकनाथपुर गंज रोड में करंट लगने से पांच बर्षीय बालक की हो गई मौत। स्वजनों ने निजी अस्पताल पर लगाया इलाज में लापरवाही करने का आरोप।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Sat, 08 Aug 2020 10:55 PM (IST) Updated:Sat, 08 Aug 2020 10:55 PM (IST)
समस्तीपुर में करंट से बालक की मौत, सड़क जाम कर आक्रोशितों ने निजी अस्पताल में की तोड़फोड़
समस्तीपुर में करंट से बालक की मौत, सड़क जाम कर आक्रोशितों ने निजी अस्पताल में की तोड़फोड़

समस्तीपुर, जेएनएन। जिला अंतर्गत दलसिंहसराय शहर के लोकनाथपुर गंज रोड में एक नाई की बंद दुकान के चदरा में आ रही करंट की चपेट में आए नगर पंचायत के वार्ड संख्या 12 निवासी धर्मेंद्र महतो का 5 बर्षीय पुत्र राजू कुमार का आया। स्वजन उसे इलाज के लिए पास के ही एक निजी अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सक ने बालक को मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मौत से गुस्साए लोगों ने दलसिंहसराय रोसड़ा पथ को जाम कर हंगामा करना शुरू कर दिया।

इसी दौरान बालक के शरीर में कुछ हलचल हुई। सड़क जाम कर रहे लोगों ने बालक को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया । जहां इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई । वहीं सूचना मिलने के बाद दल बल के साथ पहुंचे पुलिस अधिकारी अभय कुमार लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं । इधर, आक्रोशित लोगों ने निजी अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में तोड़फोड़ का प्रयास किया। स्थनीय लोगो की पहल से लोग शांत हुए। हालांकि अस्पताल प्रबंधन का बताना था कि बालक जीवित था। उसे दूसरे अस्पताल में इलाज के लिए रेफर किया गया था । जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई । समाचार प्रेषण तक सड़क जाम जारी था।  

chat bot
आपका साथी