Journalist Rajdev Ranjan murder : नहीं पहुंचे सीबीआइ के अधिकारी, अगली तारीख छह मई मुकर्रर

Journalist Rajdev Ranjan murder सीबीआइ की ओर से कोई गवाह पेश नहीं किया जा सका। सुनवाई के लिए अगली तारीख छह मई मुकर्रर की गई है।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Wed, 22 Apr 2020 03:43 PM (IST) Updated:Wed, 22 Apr 2020 03:43 PM (IST)
Journalist Rajdev Ranjan murder : नहीं पहुंचे सीबीआइ के अधिकारी, अगली तारीख छह मई मुकर्रर
Journalist Rajdev Ranjan murder : नहीं पहुंचे सीबीआइ के अधिकारी, अगली तारीख छह मई मुकर्रर

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में एडीजे-9 वीरेंद्र कुमार की विशेष कोर्ट ने वीडियो कांफ्रेंसिग से इसकी सुनवाई की। लाॅकडाउन के कारण सीबीआइ की ओर से कोई गवाह पेश नहीं किया जा सका। सीबीआइ के विशेष लोक अभियोजक या कोई पदाधिकारी भी पेश नहीं हुए। इसको देखते हुए सुनवाई के लिए अगली तारीख छह मई मुकर्रर की गई है। आरोपित पूर्व सांसद शहाबुद्दीन व अन्य आरोपितों की भी पेशी नहीं हो सकी। पूर्व सांसद शहाबुद्दीन तिहाड़ में हैं। वहीं अजहरूद्दीन बेग उर्फ लड्डन मियां भागलपुर जेल में बंद है। कुछ आरोपित मुजफ्फरपुर जेल में भी बंद हैं।

यह है मामला

13 मई 2016 की शाम सिवान में पत्रकार राजदेव रंजन की गोली मार हत्या कर दी गई थी। पुलिस के बाद इस मामले की जांच सीबीआइ को सौंपी गई। पूर्व सांसद शहाबुद्दीन सहित सात आरोपितों के विरुद्ध सीबीआइ ने कोर्ट में पिछले साल 21 अगस्त 2018 को चार्जशीट दाखिल की थी। विशेष सीबीआइ कोर्ट ने चार्जशीट को संज्ञान में लेकर सेशन ट्रायल चलाने के लिए जिला जज कोर्ट भेजा था।  

chat bot
आपका साथी