सड़क हादसे में दंपती की मौत

मुशहरी थाना क्षेत्र के सलहा गांव में गुरुवार की सुबह 10 बजे सड़क हादसे में दपंती की मौत ट्रक से कुचलकर हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Jul 2017 02:03 AM (IST) Updated:Fri, 21 Jul 2017 02:03 AM (IST)
सड़क हादसे में दंपती की मौत
सड़क हादसे में दंपती की मौत

मुजफ्फरपुर। मुशहरी थाना क्षेत्र के सलहा गांव में गुरुवार की सुबह 10 बजे सड़क हादसे में दपंती की मौत ट्रक से कुचलकर हो गई। वहीं, उनके दो बच्चे जख्मी हो गए। घटना के विरोध में ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी जो मुआवजे का चेक मिलने के बाद समाप्त हुआ।

बताया गया कि तेपरी निवासी चंदा बैठा का पुत्र दशरथ बैठा अपनी पत्‍‌नी लाडली व दो छोटे बच्चों के साथ बाइक से शहर की ओर जा रहे थे। ऑटो से साइड लेने के क्रम में बाइक का संतुलन बिगड़ गया व बाइक सड़क पर गिर गई। इसके पूर्व कि जख्मी दंपती वहां से हटते, तेजी से आ रहे ट्रक ने दोनों को रौंदा डाला जिससे उनकी मौत मौके पर ही हो गई। ट्रक का नंबर बीआर 06जीए बताया गया है। दोनों बच्चे निक्की उर्फ रागिनी व आशीष बाइक से फेंका कर बुरी तरह घायल हो गए, जिनका इलाज स्थानीय स्तर पर कराया गया। घटना की जानकारी होते ही बीडीओ जफरूद्दीन, सीओ नागेंद्र कुमार एवं थानाध्यक्ष विकास कुमार राय घटना स्थल पर पहुंचे। मृतक के परिजन को चार-चार लाख रुपये आपदा से एवं बीस हजार रुपये देने की घोषणा की, लेकिन तब तक सड़क जाम हो चुका था। मृतक के परिजन एवं ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों को बुलाने व मुआवजे के भुगतान की मांग को लेकर शव को उठाने से मना कर दिया। इधर, स्थानीय मुखिया राजहंस राय, तेपरी के मुखिया फेकू राम एवं विधायक प्रतिनिधि सतीश कुमार ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग नहीं माने। शाम पांच बजे सीओ ने मृतक के आश्रित को चार-चार लाख का चेक मृतक की बच्ची को सौंपा जिसके बाद सड़क जाम समाप्त किया गया। चेक वितरण के समय जिप अध्यक्ष इंद्रा देवी भी मौजूद थी। पुलिस ने ऑटो एवं ट्रक को जब्त कर शवों को अंत्यपरीक्षण के लिए एसकेएमसीएच भेजा।

chat bot
आपका साथी