समस्तीपुर में बहन की डोली के साथ उठी भाई की अर्थी, गांव में गमगीन माहौल

हलवाई ने पानी मांगा तो बुधन राय का छोटा बेटा अविनाश पानी के लिए स्विच बोर्ड में पलक लगाने गया। वहां पर विद्युत के तार का संयोजन खुला हुआ था। जल्दीबाजी में अविनाश ने बिना बिजली काटे ही उस पर टेप लगाने लगा।

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 06:34 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 06:34 PM (IST)
समस्तीपुर में बहन की डोली के साथ उठी भाई की अर्थी, गांव में गमगीन माहौल
समस्‍तीपुर के शाहपुर पटोरी में बहन की शादी में विद्युत स्पर्शाघात भाई की मौत। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

समस्तीपुर, जासं। पटोरी थाना क्षेत्र के दक्षिणी धमौन में एक दिल दहला देने वाली घटना घट गई। घर में बहन की शादी थी और शहनाई से वातावरण गूंज रहा था। इसी बीच उसका सगा भाई विद्युत स्पर्शाघात की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। देखते ही देखते शादी का माहौल गमगीन हो गया और बज रही शहनाई, करुण चीत्कार में तब्दील हो गयी। गांव के बुधन राय की बेटी की शादी रविवार की रात होनी थी। शाम में देवता पूजने के लिए जब घर के लोग बाहर गए तो इसी बीच बिजली कट गई। जब हलवाई ने पानी मांगा तो बुधन राय का छोटा बेटा अविनाश (20) पानी के लिए स्विच बोर्ड में पलक लगाने गया। वहां पर विद्युत के तार का संयोजन खुला हुआ था। जल्दीबाजी में अविनाश ने बिना बिजली काटे ही उस पर टेप लगाने लगा। टेप लगाते समय ही बिजली आ गई और वह पूरी तरह करंट की चपेट में आ गया। बज रहे लाउडस्पीकर और हो-हल्ले के कारण लोगों ने उसकी आवाज तक नहीं सुनी। कुछ देर के बाद जब लोगों ने उसे गली में गिरा हुआ पाया तो मामला समझ में आया। घरवाले और ग्रामीण उसे आनन-फानन में अनुमंडलीय अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर उसकी बहन की शादी के लिए बारात हाजीपुर के लाल पोखर से आई थी। अनुमंडलीय अस्पताल में जब अविनाश के मौत की पुष्टि हुई तो ग्रामीणों और कुछ घरवालों ने इसकी सूचना घर पर नहीं दी और सिर्फ यह कहा कि उसकी अस्पताल में चिकित्सा चल रही है। आनन-फानन में उसकी बहन की शादी संपन्न कराई गई और उसे तुरंत विदा कर दिया गया। बाद में उसका शव लाकर धमौन स्थित गंगा घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। इस घटना के पश्चात पूरे क्षेत्र में मातम पसर गया है। उस गांव में हर घर में इसी घटना की चर्चा है। ज्ञात हो कि अविनाश दो भाई था। उससे बड़ा एक भाई है। उसके मां- पिताजी का रो-रो कर बुरा हाल है। बेटी की शादी में बेटे की इस दर्दनाक मौत की सरेआम चर्चा की जा रही है।

chat bot
आपका साथी