स्तनपान बच्चों के लिए अमृत, बीमारियों से लड़ने की मिलती शक्ति

एमडीडीएम कॉलेज और इनर व्हील क्लब के संयुक्त तत्वावधान में स्तनपान विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 02:14 AM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 07:31 AM (IST)
स्तनपान बच्चों के लिए अमृत, बीमारियों से लड़ने की मिलती शक्ति
स्तनपान बच्चों के लिए अमृत, बीमारियों से लड़ने की मिलती शक्ति

मुजफ्फरपुर। एमडीडीएम कॉलेज और इनर व्हील क्लब के संयुक्त तत्वावधान में स्तनपान विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया। कॉलेज की प्राचार्य डॉ.कनुप्रिया ने कहा कि स्तनपान बच्चों के लिए अमृत है। इससे बच्चों को विभिन्न बीमारियों से लड़ने की शक्ति मिलती है। गृह विज्ञान की प्राध्यापक डॉ.कुसुम कुमारी ने कहा कि स्तनपान करने वाले बच्चों में बिना स्तनपान वाले बच्चों से आठ गुणा ज्यादा बुद्धि होती है। साथ ही इससे बच्चों में डायरिया और सांस से संबंधित बीमारियों के होने का खतरा भी कम हो जाता है। डॉ.वंदना ने कहा कि मां बच्चे को दूध पिलाएं इसके लिए काउसिलिग करने की जरूरत है। वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ.शोभा मिश्रा ने कहा कि कामकाजी मां भी बच्चों के लिए दूध निकालकर जाएं। इसे चार-पांच घंटे तक बच्चे को वह दूध दिया जा सकता है। डॉ.शशि चौधरी ने कहा कि स्तनपान कराने से मां-बच्चे की बांडिग मजबूत होती है। अंजू सिन्हा ने कहा कि छह महीने तक बच्चे को मां के दूध के अलावा और कुछ नहीं देना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन रूपा सिन्हा ने किया। कार्यक्रम में कॉलेज की 60 छात्राओं ने भी भाग लिया और विशेषज्ञों से सवाल भी पूछे।

विवि के वित्त पदाधिकारी बने विकास चरण बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के नए वित्त अधिकारी विकास चरण नियुक्त हुए हैं। मंगलवार को राजभवन की ओर से इसकी अधिसूचना जारी की गई है। विकास चरण विवि में राज्य सरकार की ओर से ऑडिट का भी काम देख चुके हैं। बता दें कि नियमित वित्त पदाधिकारी के नहीं होने के कारण भुगतान और अन्य कार्यों के संचालन में विलंब हो रहा था। अब इसमें तेजी आएगी।

chat bot
आपका साथी