Bihar MLC Election 2020: मतदान के दिन प्रत्याशी व इलेक्शन एजेंट यदि वाहन का उपयोग करना चाहें उन्हें अपनानी होगी यह प्रक्रिया

Bihar MLC Election 2020 राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा - प्रत्याशी व इलेक्शन एजेंट का परिचय पत्र बनाना अनिवार्य। चुनाव में धनबल के प्रयोग पर रहेगी पैनी नजर विधानसभा चुनाव के अंतर्गत गठित फ्लाइंग स्क्वायड टीम रख रही नजर।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Thu, 15 Oct 2020 11:52 AM (IST) Updated:Thu, 15 Oct 2020 11:52 AM (IST)
Bihar MLC Election 2020: मतदान के दिन प्रत्याशी व इलेक्शन एजेंट यदि वाहन का उपयोग करना चाहें उन्हें अपनानी होगी यह प्रक्रिया
चुनाव में धनबल के प्रयोग पर पैनी नजर है।

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। विधान परिषद चुनाव से संबंधित तिरहुत शिक्षक एवं स्नातक निर्वाचन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा पुख्ता व्यवस्था की गई है। शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव के मद्देनजर मतदान और मतगणना को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उक्त बातें तिरहुत शिक्षक एवं स्नातक निर्वाचन के निर्वाची पदाधिकारी सह प्रमंडलीय आयुक्त पंकज कुमार ने विभिन्न राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में कहीं। सभी प्रतिनिधियों को मतदान केंद्रों पर अपने पोङ्क्षलग एजेंट को बहाल करने का निर्देश दिया। आयुक्त ने कहा कि मतदान के दिन प्रत्याशी और इलेक्शन एजेंट के लिए वाहन के उपयोग के लिए अलग से अनुमति लेनी होगी। साथ ही प्रत्याशी एवं इलेक्शन एजेंट का परिचय पत्र बनाना भी अनिवार्य है। जिन लोगों के द्वारा हस्ताक्षर का नमूना नहीं उपलब्ध कराया गया है। उन्हें शीघ्र नमूना उपलब्ध कराने को कहा, ताकि पीठासीन पदाधिकारी द्वारा उन्हें अनुमति प्रदान की जा सके। कहा कि चुनाव में धनबल के प्रयोग पर पैनी नजर है। इसके लिए विधानसभा चुनाव के अंतर्गत गठित आदर्श आचार संहिता की टीम के साथ व्यय एवं अनुश्रवण कोषांग के अंतर्गत गठित फ्लाइंग स्क्वायड टीम नजर रख रही है। 

विज्ञापन के प्रसारण के पूर्व कराना होगा प्रमाणीकरण

आयुक्त ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, सोशल मीडिया, बल्क एसएमएस , वॉइस एसएमएस, ऑडियो वीडियो विजुअल आदि के माध्यम से विज्ञापन के प्रसारण से पूर्व जिला स्तर पर गठित एमसीएमसी कमेटी से पूर्व प्रमाणीकरण कराना होगा।

chat bot
आपका साथी