फैक्ट्री में गैस सिलिंडर विस्फोट के बाद स्थिति और बिगड़ी, अफरातफरी

स्थानीय ग्रामीणों में कई तरह की चर्चाएं, रेस्क्यू टीम कर रही कैंप। घटना के बाद पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Mon, 31 Dec 2018 07:56 PM (IST) Updated:Mon, 31 Dec 2018 10:34 PM (IST)
फैक्ट्री में गैस सिलिंडर विस्फोट के बाद स्थिति और बिगड़ी, अफरातफरी
फैक्ट्री में गैस सिलिंडर विस्फोट के बाद स्थिति और बिगड़ी, अफरातफरी

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। बोचहां स्थित चिप्स और स्नैक्स फैक्ट्री में आग लगने की घटना से पूरा इलाका दहल उठा। आग की चपेट में आने से एक-एक कर कई सिलिंडर धमाके के साथ फट गए। इससे आग और भयावह हो गई। विस्फोट की आवाज से लोगों को पहले तो गोलीबारी और बमबारी का आभास हुआ। लेकिन, जब पता चला कि चिप्स फैक्ट्री में आग लगी है तो लोग वहां के लिए दौड़ पड़े। लोगों में अफरातफरी का माहौल हो गया। कई तरह की चर्चाएं होने लगीं। हादसे की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और मोर्चा संभाला। स्थानीय थाने से लेकर जिला मुख्यालय के कई थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंची। इसके अलावा डीएम, एसएसपी समेत कई प्रशासनिक अधिकारी और काफी संख्या में जवान भी वहां आ पहुंचे। 

एफएसएल की टीम जांच में जुटी

मलबे से निकाले गए शवों के अवशेष को बरामद करने के बाद एफएसएल की टीम जांच में जुट गई है। एसएसपी मनोज कुमार ने बताया कि एफएसएल की टीम विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही। कई तरह के नमूने को भी वहां से एकत्र किया गया है। जांच के लिए लैब भेजा गया है।

chat bot
आपका साथी