कई लूट मामलों में शामिल आरोपित पुलिस गाड़ी से कूदकर भागा, दबोचा गया

Muzaffarpur crime News मोतिहारी पुलिस के हत्थे चढ़े शमशाद को लेकर नगर थाने पर पहुंची थी एसटीएफ उतरने के दौरान पुलिस गाड़ी से कूदकर आरोपित ने की थी भागने की कोशिश पकड़े जाने के दौरान हुआ जख्मी

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Publish:Fri, 25 Dec 2020 08:30 PM (IST) Updated:Fri, 25 Dec 2020 08:30 PM (IST)
कई लूट मामलों में शामिल आरोपित पुलिस गाड़ी से कूदकर भागा, दबोचा गया
लूट मामले के आरोपित ने मोतिहारी पुलिस की सुरक्षा से भागने की कोशिश की ।

मुजफ्फरपुर, जासं। कई लूट के मामलों में हिरासत में लिए गए मो. शमशाद ने मोतिहारी पुलिस की सुरक्षा से भागने की कोशिश की। घटना नगर थाने के पास की है। बताया गया कि मोतिहारी पुलिस ने मनियारी इलाके के शमशाद को लूट मामले में हिरासत में लिया था। पूछताछ में पता चला कि उसके गिरोह के शागिर्द मुजफ्फरपुर में बड़ी लूट की साजिश रच रहे हैैं। मोतिहारी के सर्विलांस सेल को जब इसकी जानकारी मिली तो शमशाद को लेकर एसटीएफ की टीम मुजफ्फरपुर नगर थाने पर पहुंची। इसी क्रम में शुक्रवार शाम नगर थाने के सामने से पुलिस गाड़ी से कूदकर उसने भागने की कोशिश की। इस पर जवानों ने उसे खदेड़कर दबोच लिया। इस दौरान वह घायल भी हो गया। पुलिस का कहना है कि उसके गिरोह के शागिर्दों ने मुजफ्फरपुर, मोतिहारी समेत आसपास के जिलों में कई बड़ी लूट की घटनाओं को अंजाम दिया है। इसके मद्देनजर उसके साथियों की गिरफ्तारी को लेकर विभिन्न जगहों पर छापेमारी की जा रही है।

 स्मैक के साथ धंधेबाज गिरफ्तार

 काजीमोहम्मदपुर थाने की पुलिस ने मझौलिया इलाके में छापेमारी कर स्मैक के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान उसी इलाके के मो.सोनू के रूप में हुई है। मामला दर्ज कर उसे जेल भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपित के पास से दस पुडिय़ा स्मैक बरामद की गई है। पुलिस को देखते ही वह भागने लगा था। इस पर उसे दबोचा गया था। पूछताछ में स्मैक के धंधे में शामिल कई धंधेबाजों की पहचान की गई है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार

हत्था ओपी पुलिस ने सुंदरपुर रतवारा से 12 बोतल  शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया। ओपी प्रभारी शमीम अख्तर ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई। इस दौरान सुंदरपुर रतवारा से 12 बोतल शराब के साथ मनोज चौधरी को गिरफ्तार किया गया। कागजी प्रक्रिया के बाद उसे  न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया। 

करजा में दो गिरफ्तार

 करजा थाना क्षेत्र के बड़कागांव की एक महिला के गायब होने के मामले में गनौर सहनी को उसके घर से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वहीं, करजा खलीलपुर के अंकित कुमार को गोलीकांड के पुराने मामले में गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि दोनों पूर्व के मामले में आरोपित थे। पूछताछ के बाद दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

टेंट हाउस संचालक गिरफ्तार

मोतीपुर व पानापुर ओपी पुलिस ने पानापुर में छापेमारी कर एनएच जाम करने के मामले में फरार टेंट हाऊस संचालक उपेंद प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को उसकी काफी दिनों से तलाश थी। ओपी प्रभारी अरविंद पासवान ने बताया कि उसे जेल भेज दिया गया।

chat bot
आपका साथी