समस्तीपुर में तंबाकू निषेध के लिए निकाली गई जागरूकता रैली, सिविल सर्जन ने तंबाकू छोड़ने का दिलाया संकल्प

सिविल सर्जन ने कहा कि आज सभी लोग तंबाकू की आदतों को छोड़ने का संकल्प लें। उन्होंने कहा कि तंबाकूजनित पदार्थों के सेवन से कई प्रकार की बीमारियां होती है। इस बुरी आदत को छोड़कर स्वस्थ जीवन जिया जा सकता है।

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Publish:Mon, 31 May 2021 09:12 PM (IST) Updated:Mon, 31 May 2021 09:12 PM (IST)
समस्तीपुर में तंबाकू निषेध के लिए निकाली गई जागरूकता रैली, सिविल सर्जन ने तंबाकू छोड़ने का दिलाया संकल्प
विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर शपथ दिलाते सीएस व उपस्थित अन्य।

समस्तीपुर, जासं। विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर सोमवार को सदर अस्पताल परिसर से जागरूकता रैली निकाली गई। सिविल सर्जन डॉ. सत्येंद्र कुमार गुप्ता ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सिविल सर्जन ने कहा कि आज सभी लोग तंबाकू की आदतों को छोड़ने का संकल्प लें। उन्होंने कहा कि तंबाकूजनित पदार्थों के सेवन से कई प्रकार की बीमारियां होती है। इस बुरी आदत को छोड़कर स्वस्थ जीवन जिया जा सकता है। जागरूकता रैली में एएनएम स्कूल की छात्रा सम्मिलित हुए। रैली सदर अस्पताल से निकलकर विभिन्न सड़क मार्गों से होते हुए पुन: सदर अस्पताल पहुंचा। रैली के समापन पर लोगों को तंबाकूजनित पदार्थों का सेवन नहीं करने की शपथ दिलाई गई। लोगों को अपने तथा आस पड़ोस के लोगों को तंबाकू से दूर रहने के लिए प्रेरित करने की अपील की गई। साथ ही तंबाकू के सेवन से होने वाले बीमारियों एवं उसके उपचार पर विस्तार से चर्चा की गई। सभी ने तंबाकू को जानलेवा करार देते हुए कहा कि इससे कैंसर जैसी बीमारी होती है। हर हाल में सभी लोग इसका सेवन करना बंद करें। मौके पर एसीएमओ डॉ. विजय कुमार, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. सतीश कुमार सिन्हा, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ. बीके सिंह, डॉ. डीके शर्मा, डीपीसी आदित्य नाथ झा, अमित सिंघल, सुमंत कुमार, अस्पताल प्रबंधक विश्वजीत रामानंद आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी