नालंदा के सोहसराय से अपहृत युवती दरभंगा के केवटी में बरामद

नालंदा पुलिस ने केवटी थाने के सहयोग से युवती को छापेमारी कर बरामद कर लिया और उसे अपने साथ नालंदा ले गई।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Fri, 07 Jun 2019 06:02 PM (IST) Updated:Fri, 07 Jun 2019 06:02 PM (IST)
नालंदा के सोहसराय से अपहृत युवती दरभंगा के केवटी में बरामद
नालंदा के सोहसराय से अपहृत युवती दरभंगा के केवटी में बरामद
दरभंगा, जेएनएन। नालंदा के सोहसराय बाजार से अपहृत युवती को वहां की पुलिस ने केवटी थाने के सहयोग से शुक्रवार को क्षेत्र के पोस्तापुर गांव में छापेमारी कर बरामद कर लिया और उसे अपने साथ नालंदा ले गई। जबकि अपहर्ता पुलिस की भनक मिलते ही भागने में सफल रहा। छापेमारी का नेतृत्व सोहसराय थाने के पुअनि चंद्रशेखर सिंह एवं केवटी थाने के सअनि रामाशंकर मांझी संयुक्त रूप से कर रहे थे।

 इस संबंध में अपहृता के भाई ने ७ जून को नालंदा जिले के सोहसराय थाने में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसमें केवटी थाने के पोस्तापुर निवासी मठेरन यादव के पुत्र मनीष कुमार, आशीष कुमार तथा मनीष की मां को आरोपित किया। कहा कि उसकी २८ वर्षीय बहन ४ जून की दोपहर २ बजे घर से सोहसराय बाजार जाने के लिए निकली थी। जहां से बहला-फुसलाकर कर गलत नीयत से अपहरण कर लिया गया। छापेमारी में स्थानीय तथा सोहसराय थाने के पुरुष व महिला पुलिस बल शामिल रहे। 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी