BRA Bihar University: स्नातक प्रथम वर्ष की परीक्षा के लिए बनाए जाएंगे 35 केंद्र

BRA Bihar University बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से इसबार स्नातक प्रथम प्रथम वर्ष की परीक्षा 35 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। शारीरिक दूरी का पालन कराने को लेकर 10 केंद्र बढ़ाए गए। स्थिति सामान्य होते ही परीक्षा कार्यक्रम होगा जारी।

By Murari KumarEdited By: Publish:Tue, 25 May 2021 08:19 AM (IST) Updated:Tue, 25 May 2021 08:19 AM (IST)
BRA Bihar University: स्नातक प्रथम वर्ष की परीक्षा के लिए बनाए जाएंगे 35 केंद्र
स्नातक प्रथम वर्ष की परीक्षा के लिए बनाए जाएंगे 35 केंद्र।

मुजफ्फरपुर, जागरण संवाददाता। बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से इसबार स्नातक प्रथम प्रथम वर्ष की परीक्षा 35 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षाओं को लेकर तैयारी शुरू कर दिया है। परीक्षा नियंत्रक डॉ.संजय कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए इसबार केंद्रों की संख्या में इजाफा किया गया है ताकि शारीरिक दूरी का पालन कराया जा सके। कहा कि विषयों को इसबार 12 ग्रुप में बांटा जाएगा। पहले से ग्रुप की संख्या आठ थी। कहा कि परीक्षा शुरू होने से 10 दिन पूर्व छात्रों को सूचना दे दी जाएगी। हालांकि, अभी सरकार की ओर से निर्देश जारी होने का इंतजार किया जाएगा। यह परीक्षा 18 दिनों तक संचालित होगी। इसमें एक लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे। सभी परीक्षा केंद्रों पर एसओपी का सख्ती से पालन कराया जाएगा। साथ ही परीक्षार्थी को मास्क लगाकर आने पर ही प्रवेश मिलेगा। बता दें कि सत्र 2019-22 के परीक्षार्थी नामांकन के दो वर्ष बीत जाने के बाद भी प्रथम वर्ष की परीक्षा के लिए इंतजार कर रहे हैं। स्नातक के बाद पीजी व वोकेशनल कोर्स के साथ ही अन्य सभी परीक्षाएं आयोजित की जाएगी।  

chat bot
आपका साथी