चौतरफा ट्रैफिक जाम से शहरवासी परेशान

मुजफ्फरपुर : वारिश के बीच सोमवार को शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई। हाइवे के साथ शहर

By Edited By: Publish:Tue, 07 Jul 2015 01:22 AM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2015 01:22 AM (IST)
चौतरफा ट्रैफिक जाम से शहरवासी परेशान

मुजफ्फरपुर : वारिश के बीच सोमवार को शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई। हाइवे के साथ शहर के विभिन्न इलाकों में जाम लगा रहा। इसकी वजह से लोग परेशान रहे।

कई वीआइपी भी फंसे रहे

- सदर अस्पताल रोड में लगे जाम में पुलिस और प्रशासन की कई वीआइपी गाड़ियां फंसी रहीं। सायरन बजाते हुए पुलिस अधिकारियों ने अपने काफिले को निकाला। लेकिन, सामान्य लोगों को जाम छूटने तक इंतजार ही करना पड़ा।

एसएसपी ने किया तलब

ट्रैफिक जाम की सूचना पर एसएसपी रंजीत कुमार मिश्रा ने यातायात प्रभारी के साथ शहरी क्षेत्र के सभी थानेदारों को तलब किया। उसके बाद सभी पुलिस अधिकारी अपने-अपने इलाके में सड़क पर निकले और जाम को खुलवाकर आवागमन को सुचारू किया।

इन जगहों पर रही बुरी स्थिति

- सरैयागंज टावर, सदर अस्पताल रोड, मोतीझील, कल्याणी, जवाहरलाल रोड, ब्रह्मापुरा, जूरन छपरा, जीरोमाइल, भगवानपुर, गोबरसही, कलमबाग चौक, अघोरिया बाजार चौराहा समेत कई अन्य जगहों की स्थिति बनी रही।

========

chat bot
आपका साथी