फिजिकल कॉलेज में बीपीएड की पढ़ाई

जासं, मुजफ्फरपुर : तिरहुत शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय झपहां में बीपीएड (बैचलर ऑफ फिजिकल एज्युकेशन) की

By Edited By: Publish:Wed, 01 Apr 2015 02:34 AM (IST) Updated:Wed, 01 Apr 2015 03:52 AM (IST)
फिजिकल कॉलेज में बीपीएड की पढ़ाई

जासं, मुजफ्फरपुर : तिरहुत शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय झपहां में बीपीएड (बैचलर ऑफ फिजिकल एज्युकेशन) की पढ़ाई होगी। इसके लिए 100 सीटें निर्धारित की गई हैं। यह कोर्स दो साल का है। जो सेमेस्टर सिस्टम पर आधारित होगा। शासी निकाय के सचिव डॉ. शशिरंजन प्रसाद सिन्हा ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अप्रैल महीने से फॉर्म मिलने लगेगा। प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर छात्रों का दाखिला होगा। सफल प्रतिभागी की शारीरिक एवं मेडिकल जांच की जाएगी। बीपीएड की पढ़ाई जुलाई से आरंभ होगी। फीस के मामले में अभी तक निर्णय नहीं हो सका है। दो साल की फीस एक लाख 80 हजार रुपये निर्धारित की गई है। फीस निर्धारण का प्रस्ताव विवि को भेजा गया है। विवि की हरी झंडी का इंतजार है। उन्होंने कहा कि 31 एकड़ में फैले इस महाविद्यालय में जिमनैजियम, हॉस्टल, प्रशासनिक भवन आदि हैं। यह बिहार विश्वविद्यालय का अकेला शारीरिक शिक्षण संस्थान है। उन्होंने बताया कि 1985-86 में अंतिम बार बीपीएड की परीक्षा हुई थी, उसके बाद राजद सरकार ने 2003 में संस्थान को भंग कर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समिति गठित कर दी थी। सरकार के निर्णय के खिलाफ उच्च न्यायालय में याचिका दायर की गई। शासी निकाय के अध्यक्ष रविनंदन सहाय के प्रयास से यह संस्थान पुनर्जीवित हुआ। उन्होंने कहा कि इसे एजुकेशन हब बनाया जाएगा। डीएड एवं बीएड, एमपीएड, एवं एमएड की भी पढ़ाई होगी। मौके पर अध्यक्ष रविनंदन सहाय, चितरंजन सिन्हा कनक, गिरीन्द्र नंदन सहाय, संयुक्त सचिव मनीष कुमार, राज्यपाल सलाहकार समिति सदस्य गणेश कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी