'शराब से बर्बाद हो रहे घर परिवार '

जासं, मुजफ्फरपुर : स्वास्थ्य के लिए शराब हानिकारक है। इससे दूर रहने की जरूरत है। शराब की लत काफी खरा

By Edited By: Publish:Wed, 26 Nov 2014 09:26 PM (IST) Updated:Wed, 26 Nov 2014 09:26 PM (IST)
'शराब से बर्बाद हो रहे घर परिवार '

जासं, मुजफ्फरपुर : स्वास्थ्य के लिए शराब हानिकारक है। इससे दूर रहने की जरूरत है। शराब की लत काफी खराब है। उक्त बातें उत्पाद विभाग के सहायक निरीक्षक कमलकांत मिश्रा ने मद्य निषेध दिवस के मौके पर बुधवार को पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि शराब की वजह से घर-परिवार बर्बाद हो रहे हैं। इससे पूर्व स्कूली छात्र-छात्राओं ने प्रभात फेरी निकाली। जिसमें रमेश रानी बालिका उच्च विद्यालय, जूरन छपरा बालिका उच्च विद्यालय, राधा कृष्ण केडिया, महिला शिल्प कला महाविद्यालय के अलावा अन्य स्कूल के छात्र-छात्राएं शामिल हुए। महिला शिल्प कला स्कूल से प्रभात फेरी निकली। जो शहर के गोला रोड, छाता चौक, सरैयागंज, कंपनीबाग होते हुए खुदीराम बोस मैदान पहुंची। छात्रों के हाथ में शराब से होने वाले नुकसान के स्लोगन की तख्तियां थी। प्रभात फेरी के माध्यम से लोगों को जागरुक करने की कोशिश की गई। इसके बाद प्रभात फेरी पुरस्कार वितरण समारोह में तब्दील हो गया।

मद्य निषेध दिवस को लेकर जिलास्तरीय निबंध व चित्रकला प्रदर्शनी आयोजित की गई थी। सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। निबंध प्रतियोगिता में पहले स्थान पर गुरुकुल विद्यालय के अनुकूल कुमार, दूसरे स्थान पर अभिषेक कुमार व तीसरे स्थान पर महिला शिल्प कला बालिका उच्च विद्यालय की महिमा चौधरी रही। चित्रकला प्रतियोगिता में पहले स्थान पर महिला शिल्प कला बालिका उच्च विद्यालय की रेखा कुमारी, दूसरे स्थान पर रमेश रानी बालिका उच्च विद्यालय की आफरीन, तीसरे स्थान पर एमएसकेबी की सोनल कपूर रही।

chat bot
आपका साथी