विद्यालय में बेंच डेस्क की कमी से छात्रों को परेशानी
मुंगेर। प्रखंड के राम मनोहर लोहिया उच्च विद्यालय में बेंच डेस्क की कमी के कारण छात्रों को
मुंगेर। प्रखंड के राम मनोहर लोहिया उच्च विद्यालय में बेंच डेस्क की कमी के कारण छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। विद्यालय में एक बेंच पर चार से पांच छात्रों को बैठाया जाता है। इस कारण छात्रों को लिखने में भी परेशानी होती है। ग्रामीण देवनंदन कुमार, सुधीर कुमार, विकास कुमार आदि ने कहा कि सरकार को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए आवश्यक उपकरण मुहैया कराया जाना जरूरी है। छात्र निक्कु कुमार, अभिषेक कुमार, विषाल कुमार आदि ने कहा कि शिक्षा समिति की ओर से पहल किए जाएं, तो बेंच डेस्क की कमी दूर की जा सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।