झौवा बहियार में 65 प्रतिशत हुआ मतदान

मुंगेर : बरियारपुर प्रखंड के झौवाबहियार पंचायत में मुखिया पद के लिए भारी सुरक्षा व्यवस्था के

By Edited By: Publish:Thu, 28 Jul 2016 08:50 PM (IST) Updated:Thu, 28 Jul 2016 08:50 PM (IST)
झौवा बहियार में 65 प्रतिशत हुआ मतदान

मुंगेर : बरियारपुर प्रखंड के झौवाबहियार पंचायत में मुखिया पद के लिए भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान हुआ। चुनाव में 65 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सुबह सात बजते ही सभी मतदान केंद्र पर मतदाताओं की लंबी कतार लग गई। जिसमें महिलाओं की संख्या ज्यादा दिख रही थी। मतदान के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। वही सदर एसडीओ डॉ. कुंदन कुमार, एसडीपीओ ललित मोहन शर्मा अन्य पदाधिकारियों के साथ सभी बूथों का निरीक्षण करते रहे। उक्त पंचायत के सभी 11 वार्ड के मतदाताओं के लिए 12 बूथ बनाए गए थे। मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो इसके लिए बड़ी संख्या मे महिला व पुरुष पुलिस बल की तैनाती की गई थी। बडी संख्या में पुलिस बल की तैनाती के कारण कही से भी किसी प्रकार की अप्रिय घटना की शिकायत नहीं मिली।

chat bot
आपका साथी