पहले चरण में 6691 निबंधित लोगों को लगेगी कोरोना वैक्सीन

मुंगेर। कोरोना के खिलाफ जारी जंग अब निर्णायक दौर में पहुंच गई है। गुरुवार को कोरोना सं

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Jan 2021 08:27 PM (IST) Updated:Thu, 14 Jan 2021 08:27 PM (IST)
पहले चरण में 6691 निबंधित लोगों को लगेगी कोरोना वैक्सीन
पहले चरण में 6691 निबंधित लोगों को लगेगी कोरोना वैक्सीन

मुंगेर। कोरोना के खिलाफ जारी जंग अब निर्णायक दौर में पहुंच गई है। गुरुवार को कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए 816 वायल सुरक्षित जिला में पहुंच गया। सदर अस्पताल में सुरक्षित सभी वैक्सीन को रखवा दिया गया है।

सिविल सर्जन डॉ. अजय भारती, डीपीएम मु. नसीम और प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. प्रकाश चंद्र सिन्हा ने अपनी मौजूदगी में सभी वैक्सीन को टीकाकरण भवन में सुरक्षित किया गया। 16 जनवरी से जिला में चिह्नित किए गए छह टीकाकरण सेंटर पर कोरोना का टीका लगाया जाएगा। इन केंद्रों में सदर अस्पताल, सेवायान, धरहरा पीएचसी, जमालपुर पीएचसी, हवेली खड़गपुर पीएचसी, तारापुर पीएचसी आदि शामिल हैं। इधर, सुरक्षित टीकाकरण को लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। पहले चरण में 6691 निबंधित लोगों को टीका लगाया जाएगा।

---------------

28 दिनों में लेना होगा दूसरा डोज

मुंगेर के फिजिशियन सह शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. बीबी बोस के अस्पताल सेवायान को वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है। डॉ. बोस कहते हैं कि कोरोना वैक्सीन के साइड इफेक्ट होने को लेकर तरह-तरह की भ्रांतियां फैलाई जा रही है। यह पूरी तरह से निराधार है। लोगों को यह जानकारी होनी चाहिए कि किसी भी वैक्सीन को लोगों तक पहुंचाने के लिए काफी शोध किए जाते हैं। कई चरण में ट्रायल होती है। इसके बाद उसे जन समुदाय तक पहुंचाया जाता है। कोरोना वैक्सीन को लेकर भी सभी प्रक्रिया पूरी की गई है। वैक्सीन पूरी तरह से कारगर है। वैक्सीन लगाने से शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। यह हमें बीमारियों और संक्रमण से बचाता है। कोरोना वैक्सीन लगाने के बाद किसी-किसी व्यक्ति को सामान्य रूप से जिस जगह पर इंजेक्शन लगा है, वहां हल्का दर्द, सूजन, हल्का बुखार जैसी परेशानी आ सकती है, मगर यह थोड़ी देर के लिए रहेगा। यह रिएक्शन हर किसी को नहीं होगा। कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लेने के 28 दिनों के अंदर दूसरा डोज लेना जरूरी होगा। सिर्फ एक डोज लेना पर्याप्त नहीं होगा।

--------

रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाती है वैक्सीन

मुंगेर सदर अस्पताल में पदस्थापित शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. रोशन कहते हैं कि वैक्सीन शरीर में बीमारी और संक्रमण से लड़ने के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाती है। कोरोना वैक्सीन का कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है। वैज्ञानिक द्वारा शोध और कई चरणों में ट्रयाल के बाद लोगों के लिए वैक्सीन उपलब्ध कराया जाता है। किसी-किसी को टीका लगाने के बाद शरीर में थकान, दर्द, सर में चक्कर आना और बुखार आ सकता है, यह सामान्य प्रक्रिया है। इससे घबराने की कोई जरूरत नहीं है। कोरोना वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। इसलिए कोरोना को हराने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को वैक्सीन लेना चाहिए।

======

कोरोना वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित

सिविल सर्जन डॉ. अजय कुमार भारती ने कहा कि कोरोना वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है। वैक्सीन लेने के बाद किसी-किसी व्यक्ति को सर में दर्द, बुखार और थकान की समस्या हो सकती है। यह सामान्य प्रक्रिया है। वैक्सीन पूरी तरह जांच व ट्रायल करने के बाद लोगों को दिया जा रहा है। इसलिए किसी भी व्यक्ति को घबराने की आवश्यकता नहीं है। कोरोना वैक्सीन हर व्यक्ति को लेना है।

----------

कोरोना वैक्सीन का कोई साइड इफेक्ट नहीं

मुंगेर के प्रतिरक्षण पदाधिकारी प्रकाशचंद्र सिन्हा कहते हैं कि कोरोना वैक्सीन भी पूरी तरह से सुरक्षित है। इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है। लोग अफवाह से बचें। कोरोना जैसी महामारी को हराने के लिए प्रत्येक नागरिक को इसमें सहयोग करना चाहिए। जिस तरह पहली बार पोलियो की खुराक पिलाई जा रही थी, उस समय पोलियो की खुराक को लेकर भी तरह तरह के अफवाहों का बाजार गर्म था। बाद में लोग स्वयं अपने बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने के लिए सजग होकर सेंटर तक पहुंचने लगे।

chat bot
आपका साथी