हेमजापुर सीआरसी में शिक्षकों की एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित

मुंगेर। धरहरा प्रखंड के संकुल संसाधन केंद्र मध्य विद्यालय हेमजापुर में शिक्षकों का एक दिवसीय

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Oct 2019 08:21 PM (IST) Updated:Tue, 22 Oct 2019 06:25 AM (IST)
हेमजापुर सीआरसी में शिक्षकों की एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित
हेमजापुर सीआरसी में शिक्षकों की एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित

मुंगेर। धरहरा प्रखंड के संकुल संसाधन केंद्र मध्य विद्यालय हेमजापुर में शिक्षकों का एक दिवसीय मासिक आवर्ती प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित किया गया। कार्यशाला में प्रमुख रूप से बाल संसद के गठन और उसके विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई। प्रशिक्षक अभिषेक कुमार ने वर्ग दक्षता संबंधित जानकारी दी। ब्यूटी कुमारी ने शिक्षकों को बाल संसद के बारे में बताया कि बाल संसद से बच्चों का बौद्धिक विकास होता है। बच्चे अपने कर्तव्य के प्रति जागरूक होते हैं और बच्चे सहज ही संसद के अंग विधायिका, कार्यपालिका व न्यायपालिका को समझ पाते हैं। इसके अलावे प्रशिक्षक ने शिक्षकों को बच्चों के मन में स्वच्छता का भाव जगाने और गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करने का संकल्प शिक्षकों को दिलाया।

chat bot
आपका साथी