कबाड़ दुकान में लगी आग मची अफरातफरी

मुंगेर। नगर पंचायत के लोग डूबते हुए सूर्य को अ‌र्घ्य देकर छठ मईया के गीत में लीन थे कि इस बी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 09:02 PM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 09:02 PM (IST)
कबाड़ दुकान में लगी आग मची अफरातफरी
कबाड़ दुकान में लगी आग मची अफरातफरी

मुंगेर। नगर पंचायत के लोग डूबते हुए सूर्य को अ‌र्घ्य देकर छठ मईया के गीत में लीन थे कि इस बीच मंगलवार की देर शाम नगर के यूको बैंक के समीप एक कबाड़ की दुकान में अचानक आग लग गई । इस आगजनी की घटना को लेकर अफरा-तफरी मच गई। आग इतनी भयानक लगी थी कि कबाड़ का सारा सामान जलकर खाक हो गया। इस घटना में दो लाख से अधिक के नुकसान का अनुमान है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यूको बैंक के समीप रूपेश राम के कबाड़ दुकान में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते कबाड़ की पूरी दुकान को आग अपनी लपेटे में ले लिया। इसकी जानकारी अग्निशमन दस्ते और प्रशासन को दी गई। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम के साथ-साथ आसपास के लोगों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया। इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी संजीव कुमार थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ¨सह, कार्यपालक पदाधिकारी रामविलास दास मौके पर पूरी तरह मुस्तैद दिखे। कबाड़ दुकान में लगी आग की भयावहता को देखते हुए एसडीओ संजीव कुमार ने तारापुर से दो फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया । लोगों ने पटाखे की ¨चगारी से आग लगने की संभावना जताई है। एसडीओ संजीव कुमार ने बताया कि रिहायशी क्षेत्रों में अवैध रूप से कबाड़ की दुकान के कारण आसपास के घरों पर भी खतरा मंडरा रहा था लेकिन फायर ब्रिगेड और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बढ़चढ़कर मदद की और आग पर काबू पाया। एसडीओ ने बताया कि नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को ऐसे अवैध कबाड़ खानों को नोटिस देकर हटाने को कहा गया है।

chat bot
आपका साथी