सदर अस्पताल परिसर में करोड़ों की लागत से तैयार होगा सेंट्रल इमरजेंसी भवन

- एक ही छत के नीचे चिकित्सक दवाई और जांच गृह को होगी व्यवस्था - चार मंजिला होगा सेंट्रल

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Sep 2019 05:37 PM (IST) Updated:Wed, 11 Sep 2019 05:37 PM (IST)
सदर अस्पताल परिसर में करोड़ों की लागत से तैयार होगा सेंट्रल इमरजेंसी भवन
सदर अस्पताल परिसर में करोड़ों की लागत से तैयार होगा सेंट्रल इमरजेंसी भवन

- एक ही छत के नीचे चिकित्सक, दवाई और जांच गृह को होगी व्यवस्था

- चार मंजिला होगा सेंट्रल इमरजेंसी भवन, चिकित्सक आवास के साथ ही होगा प्रार्थना कक्ष

संवाद सूत्र, मुंगेर : अब सदर अस्पताल में मरीजों को देश के बड़े निजी अस्पतालों वाली सुविधा मिलेगी। सदर अस्पताल में सेंट्रल इमरजेंसी भवन बनेगा। सेंट्रल इमरजेंसी भवन चार मंजिला होगा। जिसमें मरीजों के वार्ड, विशेषज्ञ चिकित्सकों के कक्ष, चिकित्सक आवास, दवा काउंटर सहित सभी प्रकार के जांच की सुविधा उपलब्ध होगी। सेंट्रल इमरजेंसी भवन के निर्माण को लेकर सिविल सर्जन ने प्रस्ताव बना कर स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव को भेज दिया है। यह भवन गोलाकार होगा। जिसमें चार फ्लोर होंगे। सेंट्रल इमरजेंसी भवन के ग्राउंड फ्लोर पर पूछताछ काउंटर, निबंधन काउंटर, दवाई काउंटर आदि की सुविधा होगी। सर्जन, स्त्री रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, इएनटी विशेषज्ञ आदि के कक्ष होंगे। फिजियोथरेपी, एक्स रे, अल्ट्रासाउंड सहित पैथोलॉजिकल जांच की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। योगा और प्रसव वार्ड की भी अत्याधुनिक सुविधा होगी। सेंट्रल इमरजेंसी भवन पूरी तरह से सीसीटीवी कैमरे की जद में होगा। सिविल सर्जन अपने कक्ष से पूरी गतिविधि की मानिटरिग कर सकेंगे। पहली मंजिल पर चिकित्सक एव नर्सो के लिए आराम करने के लिए कमरे रहेंगे। दूसरी मंजिल पर कांफ्रेंस हाल एवं योगा सेंटर और कैंटिन की सुविधा होगी। तीसरी मंजिल पर सभी वर्गो के लिए प्रार्थना कक्ष होगी। मरीजो के लिए अत्याधुनिक शौचालय व स्नानगृह भी तैयार किए जाएंगे। पुरूष व महिलाओं के लिए 25-25 यूनिट शौचालय व स्नानगृह का निर्माण होगा।

-------------------

कहते हैं सिविल सर्जन

मेडिकल कालेज या बड़े शहरों के निजी अस्पतालों की तर्ज पर सदर अस्पताल में सेंट्रल इमरजेंसी भवन का निर्माण कराया जाएगा। इसका प्रस्ताव बना कर स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव को भेज दिया गया है। सेंट्रल इमरजेंसी भवन इसके लिए जमीन का चयन कर लिया गया है। बीएमएसआइसीएल कंपनी के द्वारा सर्वे किया गया है। मुख्यालय स्तर से स्वीकृति मिलने और राशि आवंटित होने के बाद निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा।

डॉ. पुरूषोत्तम कुमार, सिविल सर्जन मुंगेर

chat bot
आपका साथी