छापेमारी में छह लाख का नकली गुलाबरी जल बरामद

संवाद सूत्र संग्रामपुर(मुंगेर) थाना क्षेत्र के झिकुली पंचायत के वार्ड नंबर 14 में डाबर इंडि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Jun 2019 08:49 PM (IST) Updated:Fri, 07 Jun 2019 06:45 AM (IST)
छापेमारी में छह लाख का नकली गुलाबरी जल बरामद
छापेमारी में छह लाख का नकली गुलाबरी जल बरामद

संवाद सूत्र, संग्रामपुर(मुंगेर): थाना क्षेत्र के झिकुली पंचायत के वार्ड नंबर 14 में डाबर इंडिया लिमिटेड कंपनी के नाम पर नकली व फर्जी उत्पाद डाबर गुलाबरी जल बनाकर बेचने का मामला प्रकाश में आया है। छापेमारी में लगभग 6 लाख का नकली गुलाबरी जल के साथ एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए पुलिस ने हिरासत में लिया है। संग्रामपुर थाना में डाबर इंडिया लिमिटेड कंपनी के प्रमुख जांचकर्ता रंजीत कुमार सिंह ने लिखित आवेदन दिया है। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि संग्रामपुर प्रखंड में डाबर इंडिया लिमिटेड कंपनी के नकली एवं फर्जी गुलाबरी जल संग्रामपुर के बीरेंद्र साह के दुकान में तैयार कर बेचा जा रहा है। गुरुवार को संग्रामपुर थानाध्यक्ष ने कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ छापेमारी की। जिसमे डाबर कंपनी का नकली एवं फर्जी डाबर गुलाबरी जल भरती बोतल 59 एमएल का 550 पीस, खाली बोतल 1150 पीस एवं बोतल में लगाने वाला रैपर जब्त कर संग्रामपुर थाना लाया। जिसका कुल कीमत लगभग 6 लाख रुपये बताई जा रही है। वहीं, जांच टीम के सदस्य चन्देश्वरी सिंह ने बताया कि गुलाबरी जल आम आदमी आंख में डालता है, और फेस में लगाता है। जिसमें नकली गुलाबरी जल से आंख और चेहरा खराब होने का डर बना रहता है। पूछताछ के दौरान वीरेंद्र साह ने बताया कि अप्रैल महीने में एक अनजान आदमी हमें रखने के लिए दिया था। जो मेरे घर में रखा था। छापेमारी के दौरान संग्रामपुर थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार, एसआई मुन्नेश्वर पासवान के अलावे पुलिस बल के साथ डाबर इंडिया लिमिटेड कंपनी के प्रतिनिधि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी