अमानत ज्योति कार्यक्रम का शुभारंभ, जच्चा-बच्चा की बेहतर देखभाल के लिए नर्सों को दिया गया प्रशिक्षण

संवाद सूत्र मुंगेर अमानत ज्योति कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलवार जिला स्वास्थ्य समिति के सभागार मे

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Apr 2019 09:16 AM (IST) Updated:Tue, 16 Apr 2019 09:16 AM (IST)
अमानत ज्योति कार्यक्रम का शुभारंभ, जच्चा-बच्चा की बेहतर देखभाल के लिए नर्सों को दिया गया प्रशिक्षण
अमानत ज्योति कार्यक्रम का शुभारंभ, जच्चा-बच्चा की बेहतर देखभाल के लिए नर्सों को दिया गया प्रशिक्षण

संवाद सूत्र, मुंगेर : अमानत ज्योति कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलवार जिला स्वास्थ्य समिति के सभागार में किया गया। कार्यक्रम का उद्धघाटन सिविल सर्जन डा. पुरूषोत्तम कुमार डीपीएम नसीम खा ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएस ने कहा कि प्रसव से जुड़े कई मामले ऐसे आते हैं, जिसमें इमरजेंसी के वक्त जच्चा व बच्चा दोनों का जीवन खतरे में रहता है। जच्चा और बच्चा को इस खतरे से सुरक्षित करने के लिए यह अमानत ज्योति कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। सुरक्षित प्रसव कराने के लिए जिले भर से दो दर्जन से अधिक महिला को प्रशिक्षित किया गया है। सीएस ने कहा कि अस्पताल आने वाले मरीजों को मरीज ना समझें, उन्हें अतिथि के रूप में सम्मान करें। तभी चिकित्सक का मान सम्मान मरीजों में बढ़ेगा। सीएस ने प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि जो आप लोगों ने सीखा है, उसे अपने सहयोगियों को भी जानकारी दें। मरीजों के साथ प्यार व सम्मान के साथ बात करें । सीएस ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के पीएचसी से रेफर हुई प्रसूता के आने से पूर्व संबधित अस्पतालों में उसकी पूरी जानकारी उपलब्ध कराएं। ताकि, इलाज कराने में सुविधा हो। अक्सर यह देखा जाता है कि रेफर होकर आने वाली प्रसूता के पास जांच रिपोर्ट तक नहीं होता है। ऐसे में उन्हें प्रशिक्षण पा चुकी नर्स उन्हें सही रास्ता बताते हुए इलाज में सहयोग करेगी। मौके पर डीएम नसीम खा, प्रबधक तौसिफ हसनैन सहित दर्जनों प्रशिक्षणार्थी शामिल थे।

chat bot
आपका साथी