रोजगार मेला में 610 बेरोजगार युवाओं ने कराया निबंधन

मुंगेर : सदर प्रखंड कार्यालय के निकट मैदान में जीविका द्वारा शिक्षित बेरोजारों को रोजगार उ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Mar 2018 03:03 AM (IST) Updated:Thu, 15 Mar 2018 03:03 AM (IST)
रोजगार मेला में 610 बेरोजगार युवाओं ने कराया निबंधन
रोजगार मेला में 610 बेरोजगार युवाओं ने कराया निबंधन

मुंगेर : सदर प्रखंड कार्यालय के निकट मैदान में जीविका द्वारा शिक्षित बेरोजारों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए बुधवार को रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया। जिला परियोजना प्रबंधक मनीष कुमार, जिला जाब प्रबंधक सोमनाथ, जिला समुदायिक वित्त प्रबंधक जीतेंद्र कुमार चौरसिया, डीआरसीसी के मु. इसरार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वल्लित कर मेला का उदघाटन किया । इस अवसर पर जिला परियोजना प्रबधक मनीष कुमार ने कहा कि रोजगार मेला के माध्यम से बेरोगार युवाओं को रोजगार पा कर आत्मनिर्भर बनने का अवसर उपलब्ध कराया जा रहा है। अक्सर लोग जानकारी के अभाव में अवसर का लाभ नहीं उठा पाते हैं। मेला में नवभारत फर्टिलाइजर, राजस्थान सिन्टेक्स लिमिटेड, कुशल युवा कार्यक्रम , ग्रामीण रोजगार प्रशिक्षण, सिक्युरिटी इंटिलीजेंस सर्विस, महानदी एजुकेशन सोसाइटी, युकोआरसेटी आदि शामिल हुए। मेला में 600 से अधिक युवाओं ने निबंधन कराया।

chat bot
आपका साथी