1.22 करोड़ की लागत से नौवागढी उत्तरी व टीकारामपुर में तैयार होगा पंचायत सरकार भवन

मुंगेर । सदर प्रखंड के नौवागढी उत्तरी व टीकारामपुर में पंचायत सरकार भवन बनने की प्रशासि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Jun 2020 09:58 PM (IST) Updated:Tue, 09 Jun 2020 09:58 PM (IST)
1.22 करोड़ की लागत से नौवागढी उत्तरी व टीकारामपुर में तैयार होगा पंचायत सरकार भवन
1.22 करोड़ की लागत से नौवागढी उत्तरी व टीकारामपुर में तैयार होगा पंचायत सरकार भवन

मुंगेर । सदर प्रखंड के नौवागढी उत्तरी व टीकारामपुर में पंचायत सरकार भवन बनने की प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है। यह खबर मिलते ही दोनों पंचायत के ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई। इस संबंध में नौवागढी उत्तरी की मुखिया रीता देवी ने बताया कि इसके लिए स्थल की मिट्टी की जांच पूरी कर ली गई है। मुखिया प्रतिनिधि मनोज ने कहा कि शिलान्यास के बाद निर्माण कार्य यथाशीघ्र आरंभ हो जाएगा। इस निर्माण कार्य के लिए एक करोड़ 22 लाख 63 हजार 217 रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। वहीं, टीकारामपुर पंचायत में पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए स्थल चयन के बाद मिट्टी जांच की भी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। टीकारामपुर मुखिया पांडव महतो ने बताया कि शीघ्र ही पंचायत सरकार भवन के निर्माण का शिलान्यास किया जाएगा। निर्माण कार्य के लिए एक करोड़ 22 लाख 63 हजार 217 रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। इस संबंध में बीडीओ वीणा मिश्रा ने बताया कि सदर प्रखंड के दो पंचायतों में पंचायत सरकार भवन का निर्माण होना है। जिसके लिए अलग-अलग राशि स्वीकृत की गई है। एक पंचायत में पंचायत सरकार भवन के लिए एक करोड़ 22 लाख 63 हजार 217 रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति मिली है। एक सप्ताह के अंदर शिलान्यास की प्रक्रिया पूरी होने के बाद निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। ----------- पंचायत सरकार भवन होगा पंचायत सचिवालय पंचायत सरकार भवन पंचायत का सचिवालय जैसा होगा। यहां पंचायत से संबंधित सभी कार्य होंगे। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, भूमि संबंधित दाखिल-खारिज, लगान रसीद समेत भूमि से संबंधित अन्य कार्य, विभिन्न पेंशन योजना, आय व जाति समेत अन्य प्रमाणपत्र के अलावा जन्म व मृत्यु प्रमाणपत्र समेत सभी सुविधाएं पंचायत सरकार भवनों में ही उपलब्ध रहेगी। भवन में पंचायत सचिव, मुखिया व सरपंच समेत अन्य जनप्रतिनिधियों व कर्मियों के बैठने के लिए कक्ष उपलब्ध रहेगा। ग्राम कचहरी के लिए न्यायालय कक्ष, अभिलेखों के संरक्षण के लिए स्थान, स्टैंडिग कमेटी की बैठक के लिए हॉल, आम लोगों के लिए स्वागत कक्ष, कंप्यूटराइज्ड सेवा प्रदान करने के लिए सेवा केंद्र, पैंट्री एवं शौचालय के साथ अन्य सुविधाएं उपलब्ध रहेगी।

chat bot
आपका साथी