अब मैनुअल नहीं ऑटोमेटिक मशीन से होगी यात्रियों की स्क्रीनिग

मुंगेर । कोरोना संक्रमण से यात्रियों को बचाने के लिए रेल प्रशासन ने अनूठी पहल शुरू की है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Jul 2020 06:00 PM (IST) Updated:Sat, 11 Jul 2020 06:00 PM (IST)
अब मैनुअल नहीं ऑटोमेटिक मशीन से होगी यात्रियों की स्क्रीनिग
अब मैनुअल नहीं ऑटोमेटिक मशीन से होगी यात्रियों की स्क्रीनिग

मुंगेर । कोरोना संक्रमण से यात्रियों को बचाने के लिए रेल प्रशासन ने अनूठी पहल शुरू की है। रेलवे ने मॉडल स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक प्रवेश द्वार पर एयरपोर्ट की तर्ज पर ऑटोमेटिक थर्मल स्क्रीनिग मशीन इंस्टॉल कर दी गई है। स्टेशन के प्रवेश द्वार पर इंस्टॉल किए गए थर्मल स्प्रिंग मशीन भी काम करने लगा है। मशीन में लगे दो सीसीटीवी कैमरा स्टेशन पर आने जाने वाले यात्रियों पर नजर रखेगी। मशीन की सहायता से कोरोना संक्रमित को पकड़ा जा सकेगा। स्टेशन प्रबंधक ओंकार प्रसाद ने बताया कि मालदा डिवीजन के सभी बड़े स्टेशनों पर ऐसे मशीन लगाए गए हैं, इसी क्रम में जमालपुर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक के प्रवेश एवं निकासी द्वार मशीन के समीप लगाए गए हैं। ऑटोमेटिक थर्मल मशीन संक्रमित या बीमार यात्रियों की पहचान करने के लिए कारगर साबित होगा। प्लेटफार्म पर प्रवेश करने के पहले यात्रियों के शरीर का तापमान ज्यादा होने पर स्कैनर मशीन तुरंत पकड़ लेगा और मशीन के अंदर से एक आवाज निकलेगी। जिससे उस यात्री की पहचान संदिग्ध मरीज के रूप में कराएगा। इधर, मशीन लगने के बाद दूसरे दिन ही मशीन अपना कमाल दिखाना शुरू कर दिया है। जांच के दौरान शनिवार को पांच यात्रियों को मशीन में जब क्रीनिग किया, तो उन्हें संक्रमित पाया गया। इसके बाद स्टेशन प्रशासन ने उक्त पांचों यात्रियों का यात्रा रद करते हुए स्टेशन से बाहर जाने और जांच कराने को कहा। विदित हो कि मॉडल स्टेशन से दिल्ली के लिए एकमात्र स्पेशल ट्रेन के रूप में ब्रह्मपुत्र ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। इससे पहले मैनुअल तरीके से यात्रियों का स्क्रीनिग किया जाता था।

chat bot
आपका साथी