नर्सरी चलाकर अधिक मुनाफा कमाया जा सकता है

मुंगेर। शुक्रवार को कृषि विज्ञान केंद्र में डोमेन स्कील सेंटर के द्वारा गार्डनर विषय के लिए

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Dec 2017 10:22 PM (IST) Updated:Fri, 15 Dec 2017 10:22 PM (IST)
नर्सरी चलाकर अधिक मुनाफा कमाया जा सकता है
नर्सरी चलाकर अधिक मुनाफा कमाया जा सकता है

मुंगेर। शुक्रवार को कृषि विज्ञान केंद्र में डोमेन स्कील सेंटर के द्वारा गार्डनर विषय के लिए 38 दिनों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन एसडीओ डा. कुंदन कुमार, वरीय वैज्ञानिक मुकेश कुमार, डॉ. विनोद कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डा. कुंदन कुमार ने कहा कि स्कील इंडिया मिशन के उद्देश्यों गार्डनर विषय पूरा करती है। इससे जुड़कर लोग अपना जीविकोपार्जन कर सकेंगे। आज नर्सरी चलाकर अधिक से अधिक मुनाफा कमाया जा सकता है। वहीं पेड़ पौधे लगाकर वातावरण एवं पर्यावरण को सुरक्षित किया जा सकता है। वरीय वैज्ञानिक मुकेश कुमार ने कहा स्कील इंडिया के तहत अभ्यर्थियों का चयन परीक्षा उ‌र्त्तीण करने के बाद किया गया है । प्रशिक्षण के दौरान अभ्यर्थियों का प्री टेस्ट स्तर की जांच की जाएगी। प्रशिक्षण 38 दिनों तक चलना है। इस दौरान उन्हें बागवानी के विभिन्न पहलुओं के बारे में बताया जाएगा। नर्सरी किस तरह लगाए जाते हैं, और उसकी स्थापना किस तरह करेंगे। पाली हाउस, पॉली टर्नल, क्या है। फूलों की बागवानी तथा सब्जी के उत्पादन के बारे में जानकारी दी जाएगी। इस मौके पर ई.अशोक कुमार, सुधीर प्रकाश, गणपति चौधरी, रिता लाल आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी