छात्राओं को दी गई आपदा से बचाव की जानकारी

मुंगेर। धरहरा प्रखंड के बाहाचौकी पंचायत अंतर्गत उच्च विद्यालय सुंदरपुर में मंगलवार को विद्यालय आपदा

By Edited By: Publish:Tue, 07 Jul 2015 08:31 PM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2015 08:31 PM (IST)
छात्राओं को दी गई आपदा से बचाव की जानकारी

मुंगेर। धरहरा प्रखंड के बाहाचौकी पंचायत अंतर्गत उच्च विद्यालय सुंदरपुर में मंगलवार को विद्यालय आपदा सुरक्षा कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षुओं को आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण का उद्घाटन प्राचार्य डॉ. सुनील कुमार सिन्हा ने किया। प्राचार्य सुनील कुमार व सहायक शिक्षक मिथलेश कुमार पासवान ने आपात स्थिति में बच्चे को आपदा से बचने की आवश्यक जानकारी दी। दोनों प्रशिक्षकों ने कहा कि आपदा के समय हमें घबराना नहीं चाहिए। उस समय हमें काफी धैर्य से काम लेना चाहिए। भूकंप के दौरान अगर छत गिरने की संभावना हो तो हमें तुरंत अपनी किताबें अपनी सर के उपर रख लेनी चाहिए हो सके हमें तुरंत बेंच के नीचे छुप जानी चाहिए। अगर किसी की हालत अत्यंत गंभीर हो तो प्राथमिक उपचार के साथ उन्हें तत्काल नजदीक के अस्पताल में ले जाना चाहिए। बाढ़, भूकंप व आग आदि आपदा के दौरान अफवाह पर ध्यान देने से बचना चाहिए। बुधवार को छात्र-छात्राओं को माक डील के माध्यम से आपदा के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी जाएगी। मौके पर सहायक शिक्षक डा. अनिमेष कुमार, रामगुलाम महतो, अनिता कुमारी, रश्मि विद्धार्थी, रेणुका कुमारी, डा. नीरज कुमार, शैलेंद्र कुमार, मदन कुमार ¨सह, सखीचंद दास, नवीन कुमार, व लिपिक रंजीत कुमार दास आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी