डीआइजी सुधांशु के कार्यकाल में निखरी पुलिस की छवि : अनिमेष

By Edited By: Publish:Wed, 09 Jul 2014 11:05 PM (IST) Updated:Wed, 09 Jul 2014 11:05 PM (IST)
डीआइजी सुधांशु के कार्यकाल में निखरी पुलिस की छवि : अनिमेष

जमालपुर (मुंगेर), संवाद सहयोगी : मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआइजी और वर्तमान में पुलिस महानिरीक्षक प्रोविजन सुधांशु कुमार के स्थानांतरण बाद मंगलवार की रात्रि रेलवे आफिसर क्लब में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्ष मुंगेर एसपी वरूण कुमार सिन्हा ने की। जबकि, संचालन एएसपी संजय सिंह कर रहे थे। मौके पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, डीएम, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, लखीसराय, खगड़िया, शेखपुरा, जमुई के एसपी सहित विभिन्न पुलिस पदाधिकारियों ने डीआइजी के रूप में सुधांश कुमार के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में पुलिस की छवि काफी सुधरी। पुलिस पब्लिक समन्वय कायम कर नक्सलियों के खिलाफ मजबूती से अभियान चलाया। लखीसराय एसपी अशोक कुमार, खगड़िया एसपी किम, एएसपी रवि रंजन, शेखपुरा एसपी सत्यवीर, एसपी ऑपरेशन संजय, नवीन सिंह, डीएसपी रंजन कुमार, राजवंश सिंह, सदर एसडीओ डॉ. कुंदन, एएसपी लखीसराय मनोज तिवारी आदि ने सुधांशु कुमार के कार्यप्रणाली और व्यक्तित्व की जमकर सराहना की। वहीं, डीआइजी सुधांशु कुमार ने कहा कि मुंगेर में मिले स्नेह और सहयोग को मैं भुला नहीं पाऊंगा। इस अवसर पर पूर्व डीएसपी दिनेश सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता चंद्रचूड़ साक्षी, इंस्पेक्टर पन्ना कुमार सिंह, पंकज कुमार, थानाध्यक्ष मनोज कुमार, शशिकांत सिन्हा, दिनेश कुमार, दीपक कुमार, विश्वबंधु, सन्नी, ब्रजेश, संजीव कुमार, पवन कुमार, गौतम कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी