स्नातक निर्वाचन में इस बार थर्ड जेंडर भी बन रहे वोटर

मधुबनी। दरभंगा स्नातक एवं दरभंगा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची में नाम शामिल कराने के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया फिलहाल समाप्त हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Nov 2019 11:51 PM (IST) Updated:Mon, 18 Nov 2019 11:51 PM (IST)
स्नातक निर्वाचन में इस बार थर्ड जेंडर भी बन रहे वोटर
स्नातक निर्वाचन में इस बार थर्ड जेंडर भी बन रहे वोटर

मधुबनी। दरभंगा स्नातक एवं दरभंगा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची में नाम शामिल कराने के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया फिलहाल समाप्त हो गई है। दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची में नाम शामिल करने के लिए जिले के 17,917 स्नातक डिग्रीधारियों ने आवेदन दाखिल किया है। इस बार खास यह है कि स्नातक डिग्रीधारी दो थर्ड जेंडरों ने भी इस मतदाता सूची में नाम शामिल करने के लिए आवेदन दाखिल किया है। इसके अलावा 14,382 स्नातक डिग्रीधारी पुरुष एवं 3,533 स्नातक डिग्रीधारी महिला ने दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची में नाम शामिल कराने के लिए आवेदन दिया है। किस प्रखंड से कितने स्नातक डिग्रीधारी ने किया मतदाता सूची में नाम शामिल करने के लिए आवेदन :

मधवापुर प्रखंड से 585, हरलाखी से 684, बासोपट्टी से 461, बेनीपट्टी से 1,937, बिस्फी से 1,120, रहिका (नगर परिषद क्षेत्र समेत) से 2,237, पंडौल से 1,260, राजनगर से 948, कलुआही से 246, खजौली से 557, जयनगर से 682, लदनियां से 786, बाबूबरही से 658, खुटौना से 745, लौकही से 461, फुलपरास से 523, अंधराठाढ़ी से 839, झंझारपुर से 1,293, घोघरडीहा से 464, लखनौर से 634 एवं मधेपुर प्रखंड क्षेत्र से 797 स्नातक डिग्रीधारी महिला एवं पुरुषों ने दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची में नाम शामिल कराने के लिए आवेदन दाखिल किए हैं। जबकि दरभंगा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची में नाम शामिल कराने के लिए 2,580 शिक्षकों ने आवेदन दाखिल किया है। इसमें 2,267 पुरुष शिक्षक तथा 313 महिला शिक्षक शामिल हैं। किस प्रखंड से कितने शिक्षक ने मतदाता सूची में नाम शामिल करने के लिए किया आवेदन :

मधवापुर प्रखंड से 32, हरलाखी से 89, बासोपट्टी से 74, बेनीपट्टी से 206, बिस्फी से 136, रहिका (नगर परिषद क्षेत्र समेत) से 653, पंडौल से 194, राजनगर से 125, कलुआही से 53, खजौली से 18, जयनगर से 84, लदनियां से 114, बाबूबरही से 92, खुटौना से 146, लौकही से 79, फुलपरास से 94, अंधराठाढ़ी से 129, झंझारपुर से 159, घोघरडीहा से 77, लखनौर से 116 एवं मधेपुर प्रखंड क्षेत्र से 110 पुरुष एवं महिला शिक्षकों ने दरभंगा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची में नाम शामिल कराने के लिए आवेदन दाखिल किए हैं। दाखिल किए गए आवेदनों की हो रही जांच :

स्नातक डिग्रीधारी एवं शिक्षकों के आवेदनों का जांच कार्य चल रहा है। जांच के दौरान कुछ आवेदन अस्वीकृत भी हो सकते हैं। दरभंगा स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन 23 नवंबर को किया जाएगा। प्रारूप मतदाता सूची के विरुद्ध दावा व आपत्ति 23 नवंबर से 09 दिसंबर तक प्राप्त किया जाएगा। प्राप्त दावा व आपत्ति का निष्पादन 26 दिसंबर तक कर लिया जाएगा। इसके बाद मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 30 दिसंबर को किया जाएगा। हालांकि, अभी चुनावी कार्यक्रम की घोषणा नहीं की गई है।

chat bot
आपका साथी