कार्यपालक अभियंता से स्पष्टीकरण

मधुबनी । जिला पदाधिकारी गिरिवर दयाल ¨सह ने ग्रामीण कार्य विभाग, बेनीपट्टी के कार्यपालक अभियंता से स्

By Edited By: Publish:Sun, 24 Jul 2016 12:50 AM (IST) Updated:Sun, 24 Jul 2016 12:50 AM (IST)
कार्यपालक अभियंता से स्पष्टीकरण

मधुबनी । जिला पदाधिकारी गिरिवर दयाल ¨सह ने ग्रामीण कार्य विभाग, बेनीपट्टी के कार्यपालक अभियंता से स्पष्टीकरण की मांग की है। साथ ही हरलाखी प्रखंड अंतर्गत फुलहर में अवस्थित गिरिजास्थान के विकास एवं सौन्दर्यीकरण से संबंधित शेष राशि वापस करने का भी निदेश डीएम ने उक्त कार्यपालक अभियंता को दिया है। इस बाबत जारी पत्र में डीएम ने उल्लेख किया है कि हरलाखी प्रखंड के फुलहर में स्थित गिरिजास्थान के विकास एवं सौन्दर्यीकरण एवं प्रशासनिक स्वीकृति विभागीय स्तर से 61.87 लाख रुपये की वर्ष 2009-10 में प्रदान की गई थी तथा 42.05 लाख रुपये उन्हें उपलब्ध कराया गया जिसके विरूद्ध महज 10.19 लाख रुपये व्यय ही प्रतिवेदित किया गया है। जिस कारण विभागीय पत्र के माध्यम से विभाग द्वारा किए गए मापी, अद्यतन फोटोग्राफी के साथ अवशेष राशि वापस करने हेतु निदेश दिया गया था, जो अद्यतन अप्राप्त है। कई बार स्मारित किए जाने एवं वेतन स्थगित करने के बावजूद उनके द्वारा इस मामले में कोई अभिरूचि नहीं लेना उच्चाधिकारी के आदेश की अवहेलना है। डीएम ने उक्त कार्यपालक अभियंता से स्पष्टीकरण की मांग की है कि क्यों नहीं इस विलंब के लिए उनके विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई हेतु विभाग को संसूचित कर दिया जाए? साथ ही यह भी निदेश दिया है कि व्यय के संबंध में कार्य की मापी, अद्यतन फोटोग्राफी के साथ अवशेष राशि पत्र प्राप्ति के 24 घंटे के अंदर वापस करना सुनिश्चित करें।

chat bot
आपका साथी