दो दिनों में मांग नहीं मानी गई तो बेमियादी अनशन

हरलाखी प्रखंड मुख्यालय उमगांव स्थित ब्लॉक कार्यालय परिसर में मिथिलांचल ह्यूमन डेवलपमेंट कमेटी के तत्वावधान में डेरा डालकर 34 सूत्री मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 Jan 2019 10:37 PM (IST) Updated:Tue, 08 Jan 2019 10:37 PM (IST)
दो दिनों में मांग नहीं मानी गई तो बेमियादी अनशन
दो दिनों में मांग नहीं मानी गई तो बेमियादी अनशन

मधुबनी। हरलाखी प्रखंड मुख्यालय उमगांव स्थित ब्लॉक कार्यालय परिसर में मिथिलांचल ह्यूमन डेवलपमेंट कमेटी के तत्वावधान में डेरा डालकर 34 सूत्री मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। संगठन प्रधान चंदन ठाकुर के नेतृत्व में जारी धरना में पंचायती राज विभाग पटना के आदेश संख्या 196 दिनांक 26 अक्टूबर 2016 के आलोक में भ्रष्ट लोक सेवक के खिलाफ कार्रवाई हेतु जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व पंचायती राज पदाधिकारी को भेजा गया। बावजूद कार्रवाई नहीं किये जाने, हरलाखी प्रखंड अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में सात निश्चित योजना में पैसा निकाली के बाद भी सही तरीके से काम नहीं करके टंकी, पाईप व पीसीसी में मनमर्जी तरीके से कार्य किया गया है। जिसका एसआईटी गठित कर जांच कर कार्रवाई करने, प्रखंड में विधवा, दिव्यांगता व वृद्धा अवस्था में तकनिकी कारणों से रुके हुए भुगतान को अविलंब करने, पीएम आवास योजना में आवास सहायकों द्वारा अवैध उगाही करने पर कार्रवाई तथा पूर्व में इंदिरा आवास योजना में बकाए राशि का भुगतान करने में बाधा उत्पन्न करने वाले पदाधिकारी व कर्मी में विधि सम्मत कार्रवाई करने समेत मुख्य मांगे शामिल है।

चंदन ठाकुर ने कहा कि आज भ्रष्ट पदाधिकारी व कर्मी के द्वारा लूट खसोट किये जाने से गरीब आम जनता त्रस्त है। पदाधिकारी मनमर्जी तरीके से काम कर रहे है। योजनाओं में जमकर लूट खसोट किया जा रहा है। बार बार आंदोलन करने पर भी कार्रवाई नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है। इसलिए इस बार आरपार ही करेंगे। अगर दो दिनों में हमारी मांगो पर गौर नहीं किया जाता है तो अनिश्चितकालीन आमरण अनशन किया जाएगा।

मौके पर धरना के समर्थन में राष्ट्रीय प्रचार प्रसार सचिव अमलेंदु पासवान, अनीता देवी, संजीव ठाकुर, पूजा कुमारी, रामकुमार ठाकुर, बद्री नदाफ, रामभजन महतो, शोभित महतो, प्रेमकला देवक, रघुनाथ खतबे समेत अन्य लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी