प्रारंभिक शिक्षकों ने की पुरानी पेंशन लागू करने की मांग

बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संजीव कुमार कामत की अध्यक्षता में पुरानी पेंशन सहित मूलभूत सुविधाएं लागू करने की मांग को लेकर समाहरणालय के समक्ष आक्रोशपूर्ण धरना-प्रदर्शन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jan 2019 10:36 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jan 2019 10:36 PM (IST)
प्रारंभिक शिक्षकों ने की पुरानी पेंशन लागू करने की मांग
प्रारंभिक शिक्षकों ने की पुरानी पेंशन लागू करने की मांग

मधुबनी। बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संजीव कुमार कामत की अध्यक्षता में पुरानी पेंशन सहित मूलभूत सुविधाएं लागू करने की मांग को लेकर समाहरणालय के समक्ष आक्रोशपूर्ण धरना-प्रदर्शन किया गया। धरनार्थियों को संबोधित करते हुए श्री कामत ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में संघ ने समान काम के बदले समान वेतन के मामले में शिक्षकों का पक्ष मजबूती से रखा है। अब पुरानी पेंशन की मांग को लेकर आर पार की लड़ाई छेड़ दिया है। विधानसभा के बजट सत्र के दौरान 14 फरवरी को लाखों शिक्षक विधान सभा का घेराव करेंगे। प्रधान सचिव अवधेश कुमार झा ने अन्य कर्मियों की भांति नियोजिति शिक्षकों को भविष्य निधि सहित अन्य सुविधाओं की मांग की। कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र प्रसाद यादव ने डीपीई प्रशिक्षितों को उत्तीर्णता की तिथि से प्रशिक्षित वेतन का लाभ देने की मांग रखी। प्रवक्ता रंजन चौधरी, उपाध्यक्ष लीलाधर पासवान, डॉ. सीमा कुमारी यादव ने सातवें वेतन के बकाया के भुगतान हेतु राशि आवंटन की मांगी। मो. मुर्तजा, सुरेश कुमार यादव ने गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्ति की मांग रखी। मौके पर राकेश कुमार चौधरी, सुरेन्द्र कुमार यादव, ललित ना.ललन, रजनीश कुमार गांधी, मनीष कुमार कर्ण, प्रभाष चौधरी, प्रवण शंकर, नजमुल आफरीन, बबिता कुमारी, मीनाक्षी मिश्रा, अनिता झा, प्रतिमा कुमारी, खालिद अंजुम, शमशाद आलम सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी