नवनिर्मित सड़क को काटकर बहा रहे घर का पानी

मधुबनी। शहर में नाला के बगैर सड़क निर्माण करने का खामियाजा नवनिर्मित कई सड़कों को भुगत

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Dec 2020 01:05 AM (IST) Updated:Wed, 02 Dec 2020 01:05 AM (IST)
नवनिर्मित सड़क को काटकर बहा रहे घर का पानी
नवनिर्मित सड़क को काटकर बहा रहे घर का पानी

मधुबनी। शहर में नाला के बगैर सड़क निर्माण करने का खामियाजा नवनिर्मित कई सड़कों को भुगतना पड़ रहा है। एक तो सड़क निर्माण में तय मापदंड की अनदेखी भ्रष्टाचार को बढ़ा रहा है। वहीं, बगैर नाला सड़क निर्माण जलजमाव की समस्या को भी बढ़ा रहा है। इधर, जलनिकासी के लिए लोग नवनिर्मित सड़कों को काटने को मजबूर है। इसका ताजा नमूना शहर के संकट मोचन कॉलोनी स्थित देखने को मिल रहा है। यहां हाल ही में निर्मित एक पीसीसी सड़क को बीचोबीच काट दिया गया है। जिस होकर स्थानीय कुछ लोगों के घरों का पानी का बहाव हो रहा है। इस दिशा में विभागीय स्तर पर किसी भी तरह की कार्रवाई की सूचना नहीं है। जबकि इस तरह सड़क को काटकर पानी बहाने के कारण सड़क की मजबूती पर सवाल उठ रहा है।

----------------

सड़क निर्माण के प्रति शासन-प्रशासन बेखबर :

शहर की व इससे सटे ग्रामीण क्षेत्रों की सड़क निर्माण के प्रति शासन-प्रशासन अब भी बेखबर हैं। जिला मुख्यालय में बाइपास निर्माण का प्रस्ताव तो बनता है। मगर, कार्यरूप नहीं दिया जा रहा है। बाइपास सड़क के रूप में शहर के जलधारी चौक से रांटी चौक होते 13 नंबर रेलवे गुमटी पारकर तथा माल गोदाम सड़क से गुजरने वाला पथ को बाइपास सड़क के रूप में प्रयोग में नहीं लाया जा रहा है। दूसरी बाइपास थाना मोड़ से वाया नीलम चौक, सूड़ी स्कूल, किशोरी लाल चौक से सप्ता वाली सड़क से एनएच 104 में जोड़ने की योजना बनी थी। पूर्व में टेंडर की प्रकिया पूरी गई थी, लेकिन योजना अधर में लटक गया।

---------------

शहर के कई सड़कों की हालत खराब :

शहरी क्षेत्र में प्रमुख सड़क के अलावा विभिन्न कालोनियों व बाजार के सड़कों की हालत दिनानुदिन खराब होती चली गई। शहर की जर्जर सड़कों की मरम्मत व नवनिर्माण को लेकर लोग सड़क पर उतरते रहे। वहीं शहर के तिलक चौक से माल कचहरी होकर गोशाला चौक जाने वाली सड़क बदहाली से जूझ रहा है। जगह-जगह गढ्डा से पैदल आवाजाही में भी मुश्किल हो रहा है। शहर के गांधी चौक से बलुआ तथा महाराजगंज जाने वाली सड़क की हालत जर्जर बनी हुई है। इस जर्जर सड़क से गुजरने वाले लोगों के अलावा स्कूली बच्चों की आवाजाही भी मुश्किल हो रहा है। इधर, शहर के प्रगतिनगर कालोनी में मुमताज आलम मोम के घर तक जाने वाली जर्जर सड़क का निर्माण कार्य पिछले पांच वर्षो से शुरू नहीं किया जा सका है। इस सड़क के जीर्णोद्धार की मांग वर्षो से लंबित है।

----------------------------------------

chat bot
आपका साथी