ग्रामीण क्षेत्रों में भी बाइक चोर गिरोह सक्रिय

बाइक चोर गिरोह अब पंडौल के ग्रामीण क्षेत्रों में भी सक्रिय है।

By Edited By: Publish:Tue, 27 Sep 2016 03:03 AM (IST) Updated:Tue, 27 Sep 2016 03:03 AM (IST)
ग्रामीण क्षेत्रों में भी बाइक चोर गिरोह सक्रिय

मधुबनी। बाइक चोर गिरोह अब पंडौल के ग्रामीण क्षेत्रों में भी सक्रिय है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पंडौल थाना क्षेत्र के सरिसबपाही पश्चिमी निवासी धनिक कुमार महतो पिता महेन्द्र महतो की बाइक चोरी हो गई है। पुलिस को दिए आवेदन में उन्होंने बताया है कि सरिसबपाही में हो रहे इन्द्र पूजा के अंतिम दिन वह मेला परिसर के मुख्य द्वार के सामने स्थित बजरंग बली मंदिर के सामने अपनी काले रंग की हिरोस्पलेन्डर बीआर 32ई 1623 लगा मेला घुमने गया था। मेला घूमने के उपरान्त 24 सितम्बर की सुबह 3 बजे वापस जाने के लिए अपनी गाड़ी के पास आया तो गाड़ी गायब थी। गाड़ी चोरी हो जाने की खबर आग की तरह पूरे मेला में फैल गई। सबों ने इधर-उधर गाड़ी की खोजबीन की परन्तु गाड़ी नहीं मिली। ज्ञातव्य हो कि सरिसबपाही में गाड़ी चोरी होने की यह पहली वारदात नहीं है। इसी साल के प्रारंभ में अमर ठाकुर पिता उमेश ठाकुर की हीरो स्पलेन्डर प्लस बाइक दरवाजे पर से चोरी हो चुकी है। वहीं जनवरी में नाहर भगवतीपुर की चोरी की बाइक सरिसबपाही के बिठ्ठो गांव के पोखर से पुलिस बरामद कर चुकी है। स्थानीय लोगों की माने तो चोरी की घटना पिछले एक सालों में बढ़ी है। जिसको रोकने में पुलिस अब तक नाकाम रही है।

chat bot
आपका साथी