उद्घाटन से पहले करोड़ों के भवन के तोड़े जा रहे शीशे

मधुबनी। लदनियां प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित ग्रामीण विकास विभाग मद से करोड़ों के लागत से तैयार नव निर्मित प्रखंड कार्यालय सह अंचल कार्यालय भवन व आवास भवन क्षतिग्रस्त होने लगा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Feb 2020 10:53 PM (IST) Updated:Wed, 26 Feb 2020 10:53 PM (IST)
उद्घाटन से पहले करोड़ों के भवन के तोड़े जा रहे शीशे
उद्घाटन से पहले करोड़ों के भवन के तोड़े जा रहे शीशे

मधुबनी। लदनियां प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित ग्रामीण विकास विभाग मद से करोड़ों के लागत से तैयार नव निर्मित प्रखंड कार्यालय सह अंचल कार्यालय भवन व आवास भवन क्षतिग्रस्त होने लगा है। अधिग्रहण के कई माह बीतने जाने के बाद भी इसका उद्घाटन व घेराबंदी नहीं होने से खिड़की के शीशे तोड़े जा रहे हैं। इतना ही नहीं अब विवश होकर बीडीओ एवं सीओ को भवन निर्माण विभाग से परित्यक्त घोषित भवन में वर्षो से प्रखंड सह अंचल कार्यालय में कार्य करना पड़ रहा है।

मालूम हो कि ग्रामीण विकास विभाग मद से 12.15 करोड़ की लागत से प्रखंड सह अंचल कार्यालय एवं आवासीय भवन का निर्माण 2019 में शुरू हुआ। इसका शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिसंबर 2017 में किया था। कार्य एजेंसी भवन निर्माण विभाग कार्य प्रमंडल मधुबनी को बनाया गया। संवेदक द्वारा भवन निर्माण कार्य सम्पन्न करा लिया गया है। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल मधुबनी के आदेश के आलोक में बीडीओ लदनियां नवल किशोर ठाकुर ने पिछले वर्ष पांच अगस्त को इस भवन का अधिग्रहण कर लिया। बीडीओ नवल ने बताया कि नवनिर्मित प्रखंड सह अंचल कार्यालय व आवासीय परिसर का समतलीकरण एवं फ्लोरिग कार्य अब तक नहीं किया जा सका है। भारत-नेपाल सीमा के समीप होने से सुरक्षा के दृष्टिकोण से चहारदीवारी से घेराबंदी आवश्यक है। मुख्य सड़क जो एनएच-104 को जोड़ती है। वहीं इंटरनल सड़क निर्माण आवश्यक है। साथ ही पौधारोपण नहीं किया जा सका है। चहारदीवारी से घेराबंदी नहीं होने से कई खिड़की की शीशा तोड़ दिए गए हैं। वहीं अज्ञात द्वारा नवनिर्मित भवन का ताला भी तोड़ा गया था।

chat bot
आपका साथी