क्षेत्र का होगा चहुंमुखी विकास : विधायक

मधुबनी। विधायक सीताराम यादव ने कहा कि क्षेत्र के चहुमुखी विकास को वे कृतसंकल्पित हैं। शिक्षा, स्वास्

By Edited By: Publish:Sat, 28 Nov 2015 11:39 PM (IST) Updated:Sat, 28 Nov 2015 11:39 PM (IST)
क्षेत्र का होगा चहुंमुखी विकास : विधायक

मधुबनी। विधायक सीताराम यादव ने कहा कि क्षेत्र के चहुमुखी विकास को वे कृतसंकल्पित हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क जैसी बुनियादी जरूरत की चीजें उनकी प्राथमिकता में है। वे हर एक समस्याओं के समाधान को अपने स्तर से इमानदार प्रयास करेंगे। वे शनिवार को रसीदपुर गांव में उच्च विद्यालय भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गांव में उच्च विद्यालय के नहीं होने से आसपास के बच्चों को काफी परेशानी होती थी। उन्हें उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए नाहक 8 से 10 किमी की दूरी तय करनी पड़ती थी। उच्च विद्यालय भवन का निर्माण पूरा हो जाने पर आसपास के गांव के बच्चों को सुलभतापूर्वक उच्च शिक्षा मिलेगी। विधायक ने कहा कि वे क्षेत्र की हर एक समस्याओं का वारिकी से अध्ययन कर रहे हैं। सभी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर करेंगे। विकास के मामले में पूरी पारदर्शिता बरती जाएगी। किसी भी स्तर पर कोई भेदभाव नहीं होगा। इस मौके पर उन्होंने शिक्षकों से भी अपने दायित्वों का निर्वहन निष्ठा से करने की अपील की। कहा कि शिक्षक बच्चों में ज्ञान के साथ-साथ व्यक्तित्व निर्माण का भी प्रयास करें। इस मौके पर जिला पार्षद वीरेन्द्र प्रसाद यादव, संगीता देवी, सुरेन्द्र गोईत, उपेन्द्र यादव, मुखिया चन्द्रमोहन राय उर्फ बिजली सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी