नियोजित शिक्षकों का आंदोलन जारी

मधुबनी, संस : वेतनमान की मांग को लेकर नियोजित शिक्षकों का आंदोलन शुक्रवार को भी जारी रहा। जिले के वि

By Edited By: Publish:Sat, 25 Apr 2015 01:06 AM (IST) Updated:Sat, 25 Apr 2015 01:06 AM (IST)
नियोजित शिक्षकों का आंदोलन जारी

मधुबनी, संस : वेतनमान की मांग को लेकर नियोजित शिक्षकों का आंदोलन शुक्रवार को भी जारी रहा। जिले के विभिन्न हिस्सों में नियोजित शिक्षकों द्वारा धरना-प्रदर्शन, बैठक किया गया। बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला इकाई की बैठक संघ कार्यालय में राजू यादव की अध्यक्षता में हुई। इसमें वक्ताओं ने सरकार द्वारा कमेटी गठन का बहाना बनाकर नियोजित शिक्षकों के आंदोलन को कमजोर करने की बात कही। बैठक में पवन कुमार चौधरी, मलंकित कुमार झा सहित अन्य ने हिस्सा लिया। इधर प्रारंभिक शिक्षकों की लंबित मांगों को लेकर बिहार अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला इकाई का एक शिष्टमंडल डीपीओ स्थापना से मुलाकात की। शिष्टमंडल में विनय कुमार, सतीश कुमार, राजीव कुमार, हरिश्चन्द्र साहु, उदयभूषण प्रसाद निराला व राजीव कुमार शामिल थे। वहीं बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला इकाई द्वारा संजीव कुमार कामत की अध्यक्षता में शहर में बाइक रैली निकाली गई। जो स्थानीय टाउन क्लब मैदान में पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया। संघ द्वारा 27 अप्रैल को समाहरणालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया।

खजौली : नियोजित शिक्षक बीआरसी प्रांगण में प्रदीप कुमार की अध्यक्षता में धरना-प्रदर्शन किय। इसमें प्रदीप कुमार, हेमन्त कुमार ठाकुर, रूपा कुमारी, चंचला झा, शिवानी कुमारी, मीणा कुमारी, प्रभा कुमारी, प्रेम कुमारी, नूर आलम, रमेश राउत, हरिश्चन्द्र कुमार, पवन राउत सहित अन्य ने अपना विचार व्यक्त किया।

निर्मली (सुपौल) : अनुमंडल के मरौना व निर्मली प्रखंड के विभिन्न प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में शुक्रवार को शिक्षकों ने उपस्थिति पंजी पर हस्ताक्षर बनाकर पठन-पाठन कार्य का पूर्णत: बहिष्कार किया। प्राथमिक शिक्षक संघ के अंचल मंत्री रामअवतार साह, टुनटुन कुमार कामत, योगी लाल राय, चंद्रनारायण यादव आदि के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा विभिन्न विद्यालयों का जायजा लिया गया। मौके पर हरि प्रसाद नायक, जवाहर लाल गुप्ता, विकास कुमार, श्रीकात कुमार, वीरेंद्र कुमार, संजीव कुमार सुमन, भूषण प्रसाद साह, रामनंदन कुमार यादव, विजय कुमार, शशिकात कुमार, संतोष साह, पुष्पा गुप्ता, स्वाति झा, शीला कुमारी, दिनेश कुमार साह, काजल कुमारी, सीमा कुमारी, पूजा कुमारी, पुनीता कुमारी, नीलम कुमारी, चिंतामणि कुमारी उपस्थित थें।

बासोपट्टी : नियोजित शिक्षकों द्वारा शिक्षा मंत्री का पुतला दहन किया गया। इसका नेतृत्य प्रखंड अध्यक्ष देवनारायण यादव ने किया। मौके पर जिला सचिव रामसरोवर भारती, गणेश दास, रामउदगार राम, शिव शकर महतो, दीपक कुमार, मनोज कुमार, महेश्वर साह, महेन्द्र पंडित, अहमद हुसैन, मो. अरमान अली सहित अन्य शिक्षक गण उपस्थित थे।

झझारपुर : लखनौर प्रखण्ड परिसर से नियोजित शिक्षकों द्वारा बाइक जुलूस निकाली गई। जुलूस में धीरेन्द्र कुमार, मो. इजहार, मो. कुदुस, प्रणव नाथ झा, बिशेश्वर राम, बलराम यादव, विश्वनाथ कुमार, रामभूवण गुप्ता, शीला झा, बिन्दु राम आदि कर रहे थे। यह बाइक जुलूस बाद में प्रखण्ड परिसर में पहुंचा और एक सभा में तब्दील हो गया।

बाबूबरही : सुरेन्द्र प्रसाद की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री का अर्थी जुलूस निकाला गया। इसमें सुरेश चन्द्र सुमन, मोहन कुमार मंगलम, सत्येन्द्र पासवान, सुनिल, ऋषिकेश, सीताराम, नन्द किशोर, रापमप्रीत, राजलाल, अशोक, आनन्द, कामेश्वर, प्रदीप, अभय, विजय, रामाशीष, धीरेन्द्र, राम कुमार, राजदेव, उमेश, राधेश्याम आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी