दुकानों का औचक निरीक्षण कर नमूना संग्रह किया

जागरण संवाददाता, मधुबनी : प्रमंडलीय खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अजय कुमार ने बुधवार को देर शाम तक जिला म

By Edited By: Publish:Thu, 18 Dec 2014 11:20 PM (IST) Updated:Thu, 18 Dec 2014 11:20 PM (IST)
दुकानों का औचक निरीक्षण कर नमूना संग्रह किया

जागरण संवाददाता, मधुबनी : प्रमंडलीय खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अजय कुमार ने बुधवार को देर शाम तक जिला मुख्यालय स्थित गिलेशन बाजार में कई दुकानों का औचक निरीक्षण किया। कई दुकानों में छापेमारी भी की। इस क्रम में उन्होंने विभिन्न खाद्य सामग्री का नमूना भी संग्रह किया। दुकानों का लाइसेंस व निबंधन की भी जांच की। जिन दुकानदारों के पास लाइसेंस व निबंधन नहीं था उन्हें शीघ्र लाइसेंस लेने तथा निबंधन कराने की हिदायत उन्होंने दी। औचक निरीक्षण तथा छापेमारी करने के बाद प्रमंडलीय खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि निरीक्षण व छापेमारी के क्रम में गिलेशन बाजार स्थित शिव किराना से काली मिर्च का नमूना, बिल्टू साह की दुकान से नमक का नमूना, आरडी इंटरप्राइजेज से बेसन का नमूना संग्रह किया गया। उन्होंने बताया कि जिन दुकानदारों ने लाइसेंस का नवीकरण नहीं कराया है उन्हें नवीकरण कराने का भी निर्देश दिया गया है। इस छापेमारी के दौरान दुकानदारों में अफरा-तफरी मची रही। कई दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर भाग निकले। श्री कुमार ने बताया कि निरीक्षण व छापेमारी का दौर आगे भी चलता रहेगा।

chat bot
आपका साथी