विद्युतीकरण से वंचित करने का विरोध

लदनिया (मधुबनी)संस: स्थानीय प्रखण्ड क्षेत्र के पथलगाढ़ा गाव में सासद कोष से करवाए गए विद्युत विस्

By Edited By: Publish:Sat, 01 Nov 2014 07:08 PM (IST) Updated:Sat, 01 Nov 2014 07:08 PM (IST)
विद्युतीकरण से वंचित करने का विरोध

लदनिया (मधुबनी)संस:

स्थानीय प्रखण्ड क्षेत्र के पथलगाढ़ा गाव में सासद कोष से करवाए गए विद्युत विस्तार कार्य में कनीय अभियंता (विद्युत) एवं संवेदक की मनमानी के विरोध उपभोक्ताओं ने शनिवार को संजय कुमार यादव, राम कुमार यादव, घूरन पासवान के नेतृत्व में जानकी नगर गाव के समीप घटों जयनगर-लदनिया एनएच संख्या 104 जाम कर आवागमन बाधित किए जाने से यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सीओ सुबोध कुमार एवं विभागीय सहायक अभियंता विद्युत जयनगर धीरेन्द्र प्रसाद के मौखिक आश्वासन के बाद जाम हटाया गया।

सनद रहे कि पथलगाढ़ा गाव को पूर्व संासद मंगनी लाल मंडल ने अपने ऐच्छिक कोष से विद्युत विस्तार के लिए अनुशसा की। विभागीय जेई राजीव कुमार ने सर्वे कर स्टीमेट बनाकर भेजा। जेई ने सर्वे में अनुसूचित एवं पिछड़ा वर्ग के मुहल्ला को ही विद्युतीकरण से वंचित कर दिया। जिसको लेकर अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग के उपभोक्ताओं में जेई एवं संवेदक के विरोध में आक्रोश फूटा। संजय कुमार यादव, धनिक लाल यादव, घूरन पासवान समेत ग्रामीणों ने 1 नवम्बर को तेनुआही चौक पर एनएच संख्या 104 जाम करने का निर्णय लिया। इस बाबत सहायक अभियंता जयनगर विद्युत को आवेदन दिया गया। विभाग ने ज्ञापन को नजरअंदाज कर दिया। इसको लेकर शनिवार की सुबह करीब सात बजे से ही जानकी नगर गाव के समीप एनएच संख्या 104 जाम कर आवागमन बाधित किया। लोगों की परेशानी देखकर सीओ सुबोध कुमार, थाना अध्यक्ष पंकज आनन्द मौके पर पहुंच कर जामकर्ता से बातचत कर विभागीय एसडीओ को मौके पर बुलाया गया। एसडीओ विद्युत धीरेन्द्र प्रसाद जेई राजीव कुमार के साथ मौके पर पहुंचे। विन्देश्वर भंडारी, सत्यदेव प्रसाद, रामकुमार यादव एवं सहायक अभियंता, सीओ के बीच वार्ता के बाद जाम समाप्त हुआ।

chat bot
आपका साथी